अरुन राजभर -फोटो सोशल मीडिया
Ghosi Bypolls Result 2023: मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती लगातार जारी है और अभी तक की मतगणना में सपा जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. रूझानों के मुताबिक सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान से 35 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी बीच सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने जनता को धन्यवाद दिया है.
अरुण राजभर ने कहा है कि घोसी विधानसभा की सम्मानित जनता का धन्यवाद. विपक्ष जब हारता है तो EVM शासन और प्रशासन पर ठीकरा फोड़ता है और जब आगे रहता है तो चुप रहता है. अब तो विपक्ष पूरी तरह से EVM को ठीक मान रहा होगा.
उन्होंने ये भी कहा, “जो भी परिणाम आया है सुभासपा उसको सहज स्वीकार करती है,आगे की इसकी समीक्षा करेंगे और रणनीति बनाकर जो कमी रह गई है उसको दूर करेंगे”
बता दें कि चुनाव से पहले सपा का साथ छोड़कर सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने भाजपा से हाथ मिलाया है और इसी के बाद वह लगातार घोसी में भाजपा की ही जीत को लेकर दावा कर रहे थे, लेकिन मतगणना के बाद सामने आ रहे रुझान में सपा प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है.
मालूम हो कि घोसी उपचुनाव में बसपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा था और कांग्रेस ने इस चुनाव में सपा का समर्थन करते हुए अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं किया. ऐसे में जब मतगणना के रिजल्ट सामने आए हैं तो मऊ में कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल है. दूसरी ओर सपा की ओर से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह पहले ही जीत का दावा कर चुके थे.
मालूम हो कि 2022 में भी घोसी विधानसभा सीट से सपा के दारा सिंह चौहान जीते थे लेकिन अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही दारा सिंह ने इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए. इसी के बाद ये उपचुनाव जरूरी हो गया था, जिसको लेकर 5 सितम्बर को वोट पड़े और अब 8 सितम्बर को मतगणना जारी है.
-भारत एक्सप्रेस