Bharat Express

“कुंवारों की लिस्ट दे दो, मैं सभी की शादी करा दूंगा”- बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा का अजीबोगरीब बयान

Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “प्रदेश में जितनी भी खानें चल रही हैं, उसमें अब तक का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है.”

kirodi lal meena

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा

Rajasthan: राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. ऐसा ही एक बयान उन्होंने हाल ही में दिया है, जिसके बाद वे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, रविवार को राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा करौली पहुंचे थे. यहां एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने सभी कुंवारों की शादी कराने की बात कही. बीजेपी सांसद की इस अनूठी घोषणा की चर्चा हर कोई कर रहा है.

मामचारी गांव में आयोजित पद दंगल कार्यक्रम में शिरकत पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वे इस गांव के लिए एक बड़ी घोषणा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “आप लोग मुझे लिस्ट सौंप दीजिए, मैं यहां के सभी कुंवारों की शादी कराऊंगा.

रमेश मीणा पर बिना नाम लिए बोला हमला

इस दौरान उन्होंने राजस्थान के मंत्री रमेश मीणा पर भी बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “यह राजनीतिक मंच नहीं है लेकिन फिर भी मैं यह कहना चाहूंगा कि यहां लोग राजस्थान को लूटने में लगे हैं. मंत्री के भाई, मंत्री की बहन, मंत्री के दामाद, बहनोई सबके सब लूटने में ही लगे हुए हैं.” राज्यसभा सांसद ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर घोटाले का भी आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें: Land For Jobs Case: लालू परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ CBI ने दाखिल की चार्जशीट

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, “प्रदेश में जितनी भी खानें चल रही हैं, उसमें अब तक का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है.” उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें अब तक 66 हजार करोड़ का बड़ा घोटाला हुआ है.

ये भी पढ़ें: अजित पवार के बाद अब जयंत चौधरी की बारी? बीजेपी से हाथ मिलाने की अटकलों के बीच आया RJD प्रमुख का बयान, जानिए विपक्ष को लेकर क्या कहा

सीएम गहलोत पर साधा जमकर निशाना

सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “सीएम साहब केंद्र की सरकार और पीएम मोदी पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हैं. मैं कहना चाहता हूं कि आपने जो 66 हजार करोड़ का घोटाला किया है, उसमें से अगर आधा भी बचा लेते तो आज उससे चंबल का पानी मामचारी बांध में पहुंच सकता था. ईआरसीपी का प्रोजेक्ट तो 37000 करोड़ का ही है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read