
Gold Smuggling at Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री को 1.91 करोड़ के सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा. जयपुर निवासी यह शख्स प्रोफाइलिंग के आधार पर पकड़ा गया.
आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया. दुबई से आए एक यात्री को 1.91 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई ग्रीन चैनल के बाहर की गई, जब यात्री को संदिग्ध मानते हुए रोका गया.
DFMD से भी नहीं पकड़े गए सोने के बिस्किट
यात्री को कस्टम विभाग ने प्रोफाइलिंग के आधार पर रोका था. जब उसके सामान की जांच की गई, तो उसमें संदेहास्पद सामग्री दिखाई दी. इसके बाद डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) से जांच की गई, लेकिन कोई अलार्म नहीं बजा. हालांकि, अधिकारियों की सतर्कता के चलते पूरी तलाशी ली गई और दो किलो सोने के बिस्किट बरामद किए गए.
जयपुर से ताल्लुक रखता है शख्स
कस्टम विभाग के अनुसार, पकड़ा गया यात्री राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है. उसके पास से मिले सोने की कीमत लगभग 1.91 करोड़ रुपये आंकी गई है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
बढ़ती तस्करी पर कस्टम विभाग सख्त
हाल के महीनों में एयरपोर्ट के जरिये सोने की तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसे में कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर प्रोफाइलिंग और निगरानी बढ़ा दी है. अधिकारियों का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी ताकि तस्करी पर रोक लगाई जा सके.
ये भी पढ़ें: Delhi में यहां लगी भीषण आग, आसमान में फैला धुएं-धूल का काला गुबार, झुग्गी-झोपड़ियां जलकर हुईं खाक
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.