Bharat Express

Delhi में यहां लगी भीषण आग, आसमान में फैला धुएं-धूल का काला गुबार, झुग्गी-झोपड़ियां जलकर हुईं खाक

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 की झुग्गियों में भीषण आग लग गई, कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार दिखा, दमकल की 20 गाड़ियाँ राहत कार्य में जुटीं.

Delhi Fire
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

मुकेश राणा


Delhi Fire: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 17 में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब झुग्गियों में अचानक भीषण आग लग गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को मिली, जिसके तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य के लिए दमकल की 20 गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि चारों ओर काले धुएं का गुबार फैल गया, जो कई किलोमीटर दूर से भी नजर आ रहा था. फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और दमकल कर्मी राहत कार्य में जुटे हुए हैं.

घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है और स्थानीय पुलिस भी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी हुई है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और जांच जारी है. प्रशासन ने एहतियातन आस-पास के इलाकों को खाली करा दिया है, ताकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान से बचा जा सके.

शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, कई झुग्गियों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं है. सोशल मीडिया पर इस भयावह घटना के दृश्य वायरल हो रहे हैं, जिनमें आग की लपटें और धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है.

भारत एक्सप्रेस पर भी इस घटना से जुड़ी तस्वीरें और ताज़ा अपडेट दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें.

ये भी पढ़ें: ‘पेट से है पाकिस्तान, उसे कभी भी हो सकता है बलूचिस्तान’, India PAK Tention के बीच विकास दिव्यकीर्ति का Video Viral

– भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read