बग्घियों पर सवार बुजुर्ग युगल
Indore: कुछ पुरानी यादें भी जश्न मनाने का बहाना भी दे जाती हैं. ऐसा ही कुछ खास हुआ जब 61 बुजुर्ग युगलों ने रविवार को एक दूसरे को वरमाला पहनाकर अपने वर्षों पुराने हुए अपने विवाह की यादें ताजा की. इस दौरान उनके नाते रिश्तेदार भी मौके पर मौजूद रहें और उनकी इस खुशी में पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए. बताया जा रहा है कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डस की टीम ने इस पूरे आयोजन की वीडियो रेकॉर्डिंग के बाद इसे विश्व कीर्तिमान में शामिल कर लिया है. इसमें शामिल हुए युगल 8 राज्यों से आए हुए थे. जिन्होंने अपने विवाह की 60 से 65 वर्ष की पुरानी यादों को फिर से ताजा किया.
हल्दी, सजनगोठ और शाही दावत
इस बड़े और भव्य कार्यक्रम का आयोजन अग्रसेन महासभा ने किया था. 61 बुजुर्ग युगलों के इस विवाह के मौके पर उनके बेटी-दामाद, बेटा-बहू और नाती-पोतों सहित साथ आए दूसरे परिजन जहां उनकी खुशी में झूमते नजर आए वहीं उन्होंने बुजुर्गों का सम्मान भी किया. शुभ षष्टि परिणयोत्सव में 61 बुजुर्ग युगलों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्सव के प्रमुख मार्गदर्शक प्रेमचंद गोयल और इसके प्रमुख संयोजक मोहनलाल बंसल ने इस भव्य आयोजन को लेकर बताया कि, रविवार को जहां हल्दी की रस्म में बुजुर्ग युगलों का उत्साह देखते बन रहा था वहीं सजनगोठ की रस्म में वधू पक्ष के लोगों ने वर पक्ष के लोगों को शाही दावत पेश की. कार्यक्रम में सभी युगलों और मेहमानों को तरह-तरह के पकवान पूरे प्रेम भाव से परोसे गए. वहीं कुछ युगल आयोजन को देखकर इतने भाव विभोर हो गए कि बोल पड़े कि उनकी खुद की शादी भी इतने शाही अंदाज में नहीं हुई थी.
राजस्थानी कलाकारों ने बांधा समा
कार्यक्रम में दुल्हे के लिए बेहद ही सुंदर साफा और दुल्हनों के लिए परंपरागत परिधान उपलब्ध कराए गए थे. आग चल रहे दो बैंड के अलावा 25 बग्घियों और 4 विंटेज कारों के अलावा 11 दूसरे वाहनों में युगलों को बैठाकर होटल परिसर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस दौरान युगलों के परिजन ने नृत्य किया. वहीं राजस्थान से कलाकारों को भी बुलाया गया था.
रंगारंग फायर शो रहा आकर्षण का केंद्र
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर रंगारंग फायर शो आकर्षण का केंद्र रहा. रात में लाइटों की जगमगाहट के बीच नृत्यांगना डॉ. रागिनी मक्खर की टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी.