Bharat Express

Gujarat: गुजरात में AAP को झटका, केजरीवाल के विधायक ने बीजेपी को समर्थन देने का किया ऐलान

Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनावों में 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी लगातार सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है.

gujarat election

बीजेपी समर्थक

Gujarat Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) में बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज की है और 156 विधायकों की भारी-भरकम संख्या के साथ लगातार सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं, पहली बार गुजरात के रण में उतर रही आम आदमी पार्टी के खाते में पांच सीटें आई हैं, जिससे पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. हालांकि, पार्टी को गुजरात में उस वक्त झटका लगा जब विसवादार से AAP के विधायक भूपत भायाणी ने बीजेपी को बाहर से समर्थन देने का ऐलान कर दिया.

तीन निर्दलीय विधायक भी देंगे समर्थन

इसके पहले खबरें आ रही थीं कि भायाणी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. लेकिन बाद में उन्होंने भाजपा का दामन न थामकर, पार्टी को बाहर से समर्थन देने का ऐलान किया. उनके अलावा गुजरात के तीन निर्दलीय विधायक भी बीजेपी को समर्थन देंगे. दरअसल, भायाणी ने कहा है कि वह जनता से पूछकर फैसला करेंगे. फिलहाल, शपथ ग्रहण से पहले चार विधायकों का समर्थन बीजेपी के लिए अच्छी खबर मानी जा रही है. दूसरी तरफ, आप विधायक (AAP MLA) के इस फैसले से पार्टी को झटका लगा है.

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनावों में 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल कर बीजेपी लगातार सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है. भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह दूसरी बार राज्य की कमान संभालेंगे. इस चुनाव में कांग्रेस को 17 सीटों से संतोष करना पड़ा, जबकि आम आदमी पार्टी के खाते में पांच सीटें आईं. वहीं, गुजरात के चुनावों मे अपनी किस्मत आजमा रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और उसे नोटा से भी कम वोट मिले.

ये भी पढ़ें: Gujarat CM Bhupendra Patel: सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, फिर बिल्डर से CM तक का सफर, जानें भूपेंद्र पटेल कितनी संपत्ति के हैं मालिक

कैबिनेट में शामिल होने वालों पर संशय

गुजरात में कल शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां राज्य के सीएम के तौर पर भूपेंद्र पटेल शपथ ग्रहण करेंगे. हालांकि, उनके कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों को लेकर संशय बरकरार है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैबिनेट में 20 विधायकों को जगह मिल सकती है. इनमें 9 कैबिनेट और बाकी राज्य मंत्री के तौर पर शामिल किए जा सकते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read