Gujarat Exit Poll 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित होने के साथ ही भाजपा इतिहास रचने के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में पार्टी के लगातार सातवीं बार सत्ता में आने का अनुमान है. गुजरात विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों की वोटिंग पूरी होने के साथ ही सभी की नजरें अब रिजल्ट पर है. नतीजों से पहले कई टीवी न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल करके बताया है कि गुजरात में किसे कितनी सीटें मिल सकती है और किसकी सरकार बनने की संभावना है.
आज तक-एक्सिस
आज तक-एक्सिस के एग्जिट पोल सर्वे के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रही है.
बीजेपी- 129-151
कांग्रेस- 16-30
आप- 9-21
अन्य- 2-6
ABP C-voter Exit Polls 2022: गुजरात दक्षिण का एग्जिट पोल
गुजरात दक्षिण के 35 सीटों का एग्जिट पोल- किस को कितना वोट शेयर?
बीजेपी- 48%
आप- 27%
कांग्रेस- 23%
अन्य- 2%
किस पार्टी को कितनी सीट मिल सकती हैं?
बीजेपी- 24-28
आप- 1-3
कांग्रेस- 4-8
अन्य- 0-2
उत्तर गुजरात का एग्जिट पोल
उत्तर गुजरात में कुल 32 सीटें हैं. ABP C-voter के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 21-25 सीटें, कांग्रेस को 6-10, आप को 0-1 और अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.
Republic P-MARQ Exit Polls 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर Republic P-MARQ के सर्वे के मुताबिक, किस पार्टी को कितनी सीटे मिलने की संभावना है.
बीजेपी- 128-148
कांग्रेस- 30-42
आप- 6-13
न्यूज 24-चाणक्या
न्यूज 24-चाणक्या के एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार गुजरात में भारतीय जनता पार्टी एक बार सत्ता में वापसी कर सकती है.
बीजेपी- 150
कांग्रेस- 19
आप-11
अन्य- 2
टाइम्स नाउ-ईटीजी
टाइम्स नाउ-ईटीजी के एग्जिट पोल सर्वें के मुताबिक बीजेपी गुजरात में फिर से सत्ता में आ रही है.
बीजेपी- 139 सीटें
कांग्रेस- 30 सीटें
आप- 11 सीटें
अन्य- 2 सीट
जन की बात
जन की बात के सर्वे के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 117 से 140 सीटें मिलने की संभावना है. तो वहीं कांग्रेस को 34 से 51 सीटें मिलने की अनुमान है. जबकि आम आदमी पार्टी को 6 से 13 सीटें मिलने का संकेत है.
पिछले विधानसभा चुनाव के क्या थे परिणाम
साल 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 182 में 99 सीटें जीतते हुए सत्ता में काबिज हुई थी. तो वहीं कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें : Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक लगभग 58.68% मतदान
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.