
अहमदाबाद में CWC की बैठक शुरू.
गुजरात के अहमदाबाद में आज से दो दिवसीय कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है. पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मौजूद हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. 9 अप्रैल को साबरमती नदी के तट पर अधिवेशन की शुरुआत होगी.
#WATCH | अहमदाबाद: कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक जारी है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मौजूद हैं। pic.twitter.com/brkbSBRWkr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2025
प्रियंका गांधी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में देश के छह राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में कांग्रेस का यह अधिवेशन काफी अहम माना जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रियंका गांधी को पार्टी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी कर रही है. वहीं, अधिवेशन में पहुंचे शशि थरूर ने कहा, हम देश के मौजूदा हालात से निपटने के लिए रणनीति पर चर्चा के लिए एकत्रित हुए हैं.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का अहम अधिवेशन: क्या संकट के दौर में मिलेगी संगठन को नई ऊर्जा?
जिग्नेश मेवाणी का बयान
कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा, राहुल गांधी ने संसद में चुनौती दी थी कि गुजरात में भाजपा को हराएंगे. हालांकि ये मुश्किल है, लेकिन राहुल गांधी ने अपनी पिछली गुजरात यात्रा के दौरान कहा था कि अच्छे लोगों को आगे बढ़ाओ और काम करने वालों को साइड करो, उससे अच्छा संदेश गया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.