बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
Gujarat Elections BJP Manifesto: भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी किया है. संकल्प पत्र जारी करते वक़्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सीएम भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद थे. बीजेपी ने संकल्प पत्र में रोजगार पर फोकस करते हुए 5 सालों में 20 लाख नौकरियां देने का वादा किया है.
आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक का हेल्थ कवरेज
जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करने के दौरान कहा, ‘आयुष्मान भारत योजना के तहत जो 5 लाख तक का हेल्थ कवरेज मिल रहा है उसे 10 लाख का किया जायेगा. मुख्यमंत्री के फ्री डायग्नोस्टिक स्कीम के तहत दो कार्पस भी बनाया जाएगा जो आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को हर किस्म के डायग्नोसिस को मुक्त करेगा’.25 हजार करोड़ रुपए खर्च करके ”इरीगेशन की फैसिलिटी” को सुजलाम सुफलाम योजना के तहत आगे बढाया जायेगा. इसके अलावा साउथ गुजरात में और सौराष्ट्र में दो सी फूड पार्क स्थापित होगा. मानव गरिमा के लिए भाजपा सरकार ने काम किया है. महिलाओं के लिए इज्जत घर बना कर दिया है. हमने जो कहा है वह करके दिया है.हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि संविधान ही हमारा सबसे बड़ा धर्म है, उस पर चलना और उसे संभाल कर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है’’.
क्या है भाजपा के संकल्प पत्र में
- आयुष्मान भारत योजना के तहत जो पांच लाख का हेल्थ कवरेज मिल रहा था उसे दस लाख तक करने का वादा किया गया है.
- मुख्यमंत्री के फ्री डायग्नोस्टिक स्कीम के तहत दो कार्पस भी बनाया जाएगा.
- 25 हजार करोड़ की लागत से ”इरीगेशन की फैसिलिटी” को सुजलाम सुफलाम योजना के तहत आगे बढ़ाना.
- गुजरात में और सौराष्ट्र में दो सी फूड पार्क स्थापित करना.
- गौशाला को मजबूत करने के लिए 500 करोड़ अतरिक्त खर्च किया जायेगा.
- भारत का पहला ब्लू इकोनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाना.
- बीजेपी ने 5 साल में 20 लाख नौकरियां देने का वादा किया है.
- साथ ही छात्राओं को मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा भी किया गया है.
भाजपा से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर जनता से कई लुभावने वादे किए हैं. कांग्रेस ने गुजरात की जनता से वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो सबसे पहले नरेन्द्र मोदी स्टेडियम का नाम बदल देंगे. लड़कियों के लिए केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था करेंगे. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी फ्री बिजली और पानी देने की बात कर चुकी है.