Bharat Express

नूंह में ऐसे भड़की हिंसा: तावडू की तरफ से 600-700 लोगों की भीड़ आई, मजहबी नारे लगाते हुए बरसाए पत्‍थर- FIR में इंस्पेक्टर का बयान

Haryana Violence News: हरियाणा में नूंह (मेवात) समेत कई जिले हिंसा की आग में जल उठे. शोभायात्रा पर पथराव से शुरू हुई हिंसा में सैकड़ों वाहनों को फूंक दिया गया. पुलिस को भी निशाना बनाया गया. हिंसक भीड़ ने कई लोगों की जान ले ली. दुकानें जला दीं गईं. अब हिंसा के मामले में पुलिस के इंस्पेक्टर की ओर से एक FIR दर्ज कराई गई है, इसमें बताया गया है कि कैसे उपद्रवियों ने हिंसा फैलाई.

हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें 2 होमगार्ड गुरसेवक और नीरज, नूंह के भादस गांव का शक्ति, पानीपत का अभिषेक, गुरुग्राम के इमाम और बादशाहपुर के प्रदीप शर्मा शामिल हैं.

Nuh Mewat Violence: हरियाणा के नूंह में भड़की हिंसा की आग हरियाणा के कई जिलों तक पहुंच गई. जिसके बाद राज्‍य के कई जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई और इंटरनेट बंद कर दिया गया. हिंसा की घटनाओं पर मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बयान आया, जिसमें उन्‍होंने कहा कि सोमवार को हुई हिंसा में 2 जवानों समेत 6 लोगों की जानें गई हैं. घायलों की तादाद सैकड़ों में है. उन्‍होंने कहा कि हिंसा करने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगा. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

भीड़ ने अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए हमला बोला
नूंह हिंसा के मामले में इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने एक FIR में बयान दर्ज कराए, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से 600-700 लोगों की भीड़ आई और पुलिस पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. बाद में फायरिंग भी की. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि हमने तावडू में 600 से 700 उपद्रवियों को देखा. भीड़ में शामिल लोग अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगा रहे थे. उन लोगों के हाथों में ईंट-पत्‍थरों से लेकर कई तरह के हथियार थे. उन लोगों ने एकत्रित होकर पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया. वे आगे बढ़ते जा रहे थे, और उनल लोगों की भीड़ के बीच से कुछ लोगों ने गोलियां चलानी भी शुरू कर दीं.

nuh mewat violence

600-700 लोगों की भीड़ ने पथराव किया, गोलियां भी चलाईं
इंस्पेक्टर पंकज कुमार के मुताबिक, उन्होंने और इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने माइक्रोफोन के जरिए भीड़ को समझाने की कोशिश की कि कानून अपने हाथ में न लें, लेकिन भीड़ पथराव करती रही और तड़ातड़ गोलियां चलती रहीं. तभी एक गोली इंस्पेक्टर अनिल कुमार को लग गई. जिससे वह घायल हो गये और एक अन्य एएसआई जगवीर भी घायल हो गए. इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने अपने बयान में कहा कि 600-700 लोगों की उग्र भीड़ इस कदर बेकाबू हो चुकी थी कि वह पुलिसकर्मियों को जान से मारने की नीयत से हमले कर रही थी. इस घटना सोची समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया.

यह भी पढ़ें: Nuh Violence: VHP के प्रदर्शन पर SC का रोक लगाने से इनकार, कहा- सरकार सुनिश्चित करे ना हिंसा हो, ना हेट स्पीच

एक्‍शन शुरू, अब तक 40से ज्‍यादा FIR दर्ज की गईं
रिपोर्ट्स के अनुसार, नूंह हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हरियाणा के डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला का भी बयान आया है. आज उन्‍होंने बताया कि 40 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं. उन्‍होंने कहा कि बर्बरता करने वालों के खिलाफ हमारी सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है.

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read