पुलिस ने बनभूलपुरा से 25 उपद्रवियों को पकड़ा.
Haldwani Voilence Update: उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर 25 लोगों को पकड़ा है. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से लूटी 7 पिस्टल और 99 कारतूस बरामद किए हैं. उपद्रवियों के मामले में जानकारी देते हुए नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि 25 से ज्यादा उपद्रवियों को नैनीताल जिले की सीमा से पकड़ा गया है.
पुलिस की टीमों ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की जांच की. इसके बाद आसपास के घरों में दबिश दी गई. जहां से कई आरोपियों को पकड़ा गया. बता दें कि बनभूलपुरा इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन और मीडिया कर्मियों पर पथराव और आगजनी मामले में बनभूलपुरा थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई.
इन आरोपियों को पकड़ा
जानकारी के अनुसार पुलिस ने नामजद अभियुक्त जुनैद पुत्र असलम निवासी लाइन को पकड़ा गया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 1 तमंचा बरामद किया हैं. इसके अलावा मो. निजाम से 1 तमंचा और 8 कारतूस बरामद किए हैं. वहीं महबूब के पास से 1 तमंचा और 6 कारतूस, शहजाद के पास से 1 तमंचा 10 कारतूस, अब्दुल माजिद, शाजिद, मो. नईम, शाहनवाज के पास से 1 तमंचा और 6 कारतूस बरामद किए हैं.
हल्द्वानी समेत इन क्षेत्रों से हटाया कर्फ्यू
इसके साथ ही प्रशासन ने कर्फ्यू में भी ढील दी है. जानकारी के अनुसार आज सिर्फ बनभूलपुरा में ही कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र आज से खुल जाएंगे. इसके साथ ही जरूरी सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी. धीरे-धीरे इन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बहाल की जा रही है. इसके अलावा नैनीताल से बरेली जाने वाल हाईवे भी खोल दिया गया है. वहीं हल्द्वानी में भी इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई है. और कर्फ्यू में भी ढील दी गई है.