जी-20 देशों में भारत सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था
India’s GDP Growth Rate: भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. ताजा आकलन के अनुसार, G-20 के सदस्य देशों में भारतीय अर्थव्यवस्था 2024 में 7% की वृद्धि दर के साथ सबसे तेज गति से बढ़ रही है.
G-20 के सभी सदस्य देशों की बात करें तो विकास दर (Growth Rate) के मामले में इस साल भारत के बाद 5% की वृद्धि दर के साथ इंडोनेशिया दूसरे और 4.8% के साथ चीन तीसरे स्थान पर है. यह जानकारी ब्राजील में चल रहे G-20 शिखर सम्मेलन में एक रैंकिंग जारी होने के बाद सामने आई है.
2024 के लिए रियल GDP ग्रोथ प्रोजेक्शन
- INDIA 7
- INDONESIA 5
- CHINA 4.8
- RUSSIA 3.6
- BRAZIL 3
- AFRICA (Region) 3
- TURKIYE 3
- USA/America 2.8
- KOREA 2.5
- MEXICO 1.5
- SAUDI ARABIA 1.5
- CANADA 1.3
- AUSTRALIA 1.2
- FRANCE 1.1
- EUROPEAN UNION 1.1
- UK 1.1
- SOUTH AFRICA 1.1
- ITALY 0.7
- JAPAN 0.3
- GERMANY 0
- ARGENTINA -3.5 (In annual % change)
वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत
भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X.com पर एक पोस्ट किया. जिसमें कहा गया, “अनुमानित 7% की GDP विकास दर के साथ भारत G-20 देशों में अग्रणी है. यह उपलब्धि भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था को उजागर करती है, जो वैश्विक चुनौतियों के बीच अपनी मजबूती और तेज गति से देश के विकास को प्रदर्शित करती है.”
https://twitter.com/mygovindia/status/1858435537490809179
GDP की वृद्धि में रूस चौथे और ब्राजील 5वें नंबर पर
भारत, चीन और इंडोनेशिया के बाद सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं में रूस और ब्राजील पांचवे का नाम आता है. जीडीपी वृद्धि के लिहाज से G-20 देशों की सूची में 3.6% की विकास दर के साथ रूस चौथे और 3% के साथ ब्राजील पांचवे स्थान पर है. वहीं, 3% की वृद्धि दर के साथ अफ्रीका रीजन छठवें स्थान पर है.
अमेरिका में GDP की वृद्धि दर 2.8%, सातवें नंबर पर
मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका 2.8% की वृद्धि दर से G-20 देशों में 7वें स्थान पर है. इसके अलावा अन्य पश्चिमी देश जैसे कनाडा की जीडीपी वृद्धि 1.3%, फ्रांस, यूरोपीयन यूनियन और यूके की जीडीपी विकास दर 1.1% रहने की उम्मीद है. इटली और जापान की विकास दर 2024 में क्रमश: 0.7% और 0.3% रहने की उम्मीद है.
विकसित देशों में जर्मनी का प्रदर्शन सबसे खराब 0% रहने की उम्मीद है. वहीं, भारत के मित्र देशों में गिने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया की जीडीपी वृद्धि दर इस साल 1.2% रहने का अनुमान है.
G-20 समिट के लिए ब्राजील के दौरे पर पीएम मोदी
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 और 19 नवंबर को आयोजित होने वाले G-20 2024 के लिए ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे हैं, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. मध्य पूर्व और यूरोप में चल रहे जलवायु संकट और संघर्ष के बीच आयोजित इस शिखर सम्मेलन का फोकस भूख, गरीबी और असमानता के खिलाफ लड़ाई, सतत विकास और वैश्विक शासन सुधारों पर है.
ये हैं G-20 के सभी सदस्य देश, जिनमें भारत अव्वल
G-20 के सदस्य देशों में- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, रूस, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं, ये सभी G-20 के 2 दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.
यह भी पढ़िए: भारत की 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हर पांच साल में दोगुनी होगी
– भारत एक्सप्रेस