Bharat Express

UP News: हापुड़ में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर से छह लोगों की मौत

हापुड़ में सोमवार रात नेशनल हाईवे 9 पर अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा के पास कार बेकाबू होकर डिवाइडर के पार दूसरी तरफ पहुंच गई और उधर से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी.

Hapur Road Accident

फोटो-सोशल मीडिया

Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. यहां नेशनल हाईवे 09 पर अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा के पास कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार दूसरी तरफ पहुंच गई और उधर से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिसमें कार सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और कार के परखच्चे उड़ गए हैं.

पुलिस ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे एक कार गाजियाबाद से मुरादाबाद की तरफ तेज रफ्तार से जा रही थी. कार जैसे ही अल्लाहबख्शपुर टोल प्लाजा के पास पहुंची अनियंत्रित हो गई और फिर देखते ही देखते डिवाइडर को पार करते हुए हाईवे की दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से जाकर इतनी तेज से टकराई कि चूर-चूर हो गई.

घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी कार सवारों को मुश्किल से कार से बाहर निकाला. ये सभी कार के अंदर इतनी बुरी तरह से फंसे थे कि इनको निकालने में काफी देर लग गई.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के बाद लखनऊ और जयपुर के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

इनकी हुई मौत, ये हैं घायल

पुलिस ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जिनमें अनुपम, अंकित, जीतू, शंकर, संदीप व एक अज्ञात शामिल हैं. इनके बारे में छानबीन की जा रही है. तो वहीं डालूहेड़ा मेरठ के रहने वाले सचिन गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया है. सभी मृतकों की उम्र करीब 30 साल या इसके आस-पास है और सभी गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. फिलहाल मृतकों और घायलों के बारे में पुलिस और जानकारी एकत्र कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read