Bharat Express

दिल्ली के बाद लखनऊ और जयपुर के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

फिलहाल धमकी भरा मेल मिलने के बाद से ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है और छानबीन जारी है. डॉग स्क्वाड की टीम भी स्कूलों में पहुंची और स्कूलों को खाली कराया गया.

Lucknow and Jaipur school received threat to bomb

फोटो-सोशल मीडिया

Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. राजस्थान की राजधानी जयपुर के स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी मिली है. सोमवार को बच्चे स्कूल पहुंचे थे और कुछ देर बाद ही स्कूल प्रशासन ने परिजनों को फोनकर स्कूल आने और बच्चों को घर ले जाने के लिए कहा.

हाल ही में दिल्ली और एनसीआर के कुछ स्कूलों को भी बम से उड़ाने के लिए धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. हालांकि इस सूचना के बाद लखनऊ और जयपुर की पुलिस अलर्ट हो गई है.

लखनऊ में पहले विबग्योर स्कूल और फिर इसके बाद एलपीएस की पीजीआई ब्रांच, सेंट मेरी स्कूल कोठौत शाखा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही डॉग स्क्वाड की टीम भी स्कूलों में पहुंची और स्कूलों को खाली कराया गया. इसी के साथ ही स्कूल प्रशासन ने बच्चों को स्कूल से घर ले जाने की सूचना दी तो माता-पिता घबराए हुए स्कूल पहुंचे. फिलहाल धमकी भरा मेल मिलने के बाद से ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है और छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें-MP News: आर्मी ट्रक का फटा टायर, अनियंत्रित होकर भिड़ा यात्री बस से; दो जवान व तीन अन्य लोगों की मौत, कई घायल

जयपुर के चार स्कूलों को मिली धमकी

सोमवार को लखनऊ के साथ ही जयपुर के कम से कम 4 स्कूलों को बम से उड़ा देने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. स्कूल प्रशासन ने धमकी भरे ईमेल की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद बम रोधी दस्ते के साथ पुलिस दल ने स्कूलों में छानबीन की है. जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि चार से पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read