वीडियो ग्रैब (सोशल मीडिया)
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पर सड़क जाम के दौरान एक सिपाही ने कार सवारों को साइड नहीं दिया तो कार सवार महिला और पुरुष ने उनकी वर्दी फाड़ दी और नेमप्लेट नोच डाला. इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने के आरोप में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक मामला हापुड़ के गढ़ रोड़ से सामने आया है. सड़क पर जाम लगा हुआ था. इसी दौरान जाम में खड़े पुलिसकर्मी मोहन सिंह को साइड देने के लिए कार सवार ने हॉर्न बजाया, लेकिन जाम लगा होने के कारण वह साइड देने में असमर्थ थे. तभी कार से महिला और पुरुष उतरे और उनके साथ गंदी तरह से बात करने लगे, जिसका उन्होंने विरोध किया तो महिला ने उनकी वर्दी में लगा नेम प्लेट नोच लिया और वर्दी फाड़ दी. इसी दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस पर पुलिस ने कार के नम्बर से पहचान कर दोनों महिला और पुरुष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और गिरफ्तार भी कर लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. तो वहीं हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा के आदेश के बाद वीडियो के आधार पर हापुड़ कोतवाली ने कार सवार महिला और पुरुष पर मुकदमा दर्ज कर लिया.
ये है सजा का प्राविधान
बता दें कि अगर पुलिस पर कोई हमला करता है तो उस पर आईपीसी की धारा 353 के तहत सजा का प्राविधान है. यह एक गैर-संज्ञेय, जमानती और गैर-शमनीय अपराध है और इसका मुकदमा किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा चलाया जा सकता है. इस प्रावधान के तहत दोषी पाए जाने वाले आरोपी को दो साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.