Bharat Express

Hardoi: हरदोई में फांसी के फंदे पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव, मचा हड़कम्प

नीम के पेड़ में दुपट्टे के सहारे शव लटके मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

घटनास्थल पर लगी भीड़

देवेंद्र सिंह

Hardoi: हरदोई के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी युगल के एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर शव लटकते पाए जाने के बाद हड़कम्प मच गया है. सूचना पर एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की पड़ताल की और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरी तरफ दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया है.

मामला बिलग्राम के महसोनामऊ गांव से समाने आया है. गांव में में उस समय हड़कम्प मच गया जब गांव के निवासी रघुनाथ के खेत मे खड़ी नीम के पेड़ पर एक युवक और युवती का शव फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया. इस पर गांव वालों ने आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस को दी. उधर इस खबर के सामने आने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंची और दोनों के शवों को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया.

मृतक युवक की पहचान अनूप पुत्र सतीश चंद्र निवासी कुदरोली थाना कोतवाली शहर के रूप में हुई जबकि युवती की पहचान बिलग्राम क्षेत्र के ही 1 गांव की रहने वाली के रूप में की गई. मृतक नोएडा में रहकर नौकरी करता था और गांव आया था. बताया जा रहा है कि दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों एक ही जाति के थे.

ये भी पढ़ें- Sant Kabir Nagar: मुस्लिम युवक ने फेसबुक पर हिंदू बनकर छत्तीसगढ़ की युवती से की दोस्ती, रचाई शादी फिर किया बेचने का प्रयास, इस तरह हुआ खुलासा

वहीं मामले की सूचना पर एसपी राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने मीडिया को बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्यवाही कराई जा रही है. वहीं इनकी आत्महत्या की वजह भी तलाशी जा रही है. बताया जाता है कि दोनों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से जान पहचान हुई थी और उसके बाद प्रेम प्रसंग हो गया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read