Bharat Express

हाईस्कूल के रिजल्ट पर अखिलेश और केजरीवाल ने फैलाई अफवाह? हर्ष संघवी बोले- ऐसे नकली और धोखेबाज नेताओं को नहीं देखा

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पोस्ट में 2023 की खबर की हेडलाइन शामिल थी. उन्होंने लिखा, “गुजरात बोर्ड के नतीजे: 157 स्कूलों में शून्य छात्र कक्षा 10 पास हुए.

Akhilesh Yadav And Kejriwal

अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल.

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए उन पर गुजरात दसवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणामों के बारे में गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दोनों नेता ‘फर्जी’ और ‘धोखेबाज’ हैं.

विवाद तब शुरू हुआ जब दोनों विपक्षी नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गुजरात सरकार की आलोचना की, जिसमें मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया गया, जिसमें कथित तौर पर राज्य के सरकारी स्कूलों में खराब उत्तीर्ण प्रतिशत दिखाया गया था. हालांकि, नेटिज़ेंस ने तुरंत बताया कि गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभी तक चालू शैक्षणिक वर्ष के लिए दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए हैं, जिसके परिणाम मई में आने की उम्मीद है.

Akhilesh Yadav के दावों पर पलटवार

विपक्षी नेताओं के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए, गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “मैंने कभी ऐसे नकली और धोखेबाज नेताओं को नहीं देखा. गुजरात बोर्ड के परिणाम अभी तक जारी भी नहीं हुए हैं, लेकिन अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और उनके सहयोगी अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया पर फर्जी परिणाम प्रसारित कर रहे हैं. यह जनता को गुमराह करने और धारणाओं में हेरफेर करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है. इन नेताओं को अपनी गंदी राजनीति में मासूम बच्चों को शामिल करने का कोई अधिकार नहीं है.”

इस बीच, गुजरात के शिक्षा राज्य मंत्री प्रफुल्‍ल पंशेरिया ने संघवी के विचारों को दोहराया और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पंशेरिया ने कहा, “जनता – खास तौर पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को ऐसी फर्जी खबरों से सावधान रहना चाहिए और केवल आधिकारिक घोषणाओं पर ही भरोसा करना चाहिए.”

“बच्चों के भविष्य के साथ न खेलें Akhilesh Yadav”

उन्होंने आगे कहा कि गुजरात और पूरे भारत के लोगों ने लगातार इस तरह के धोखे को नकार दिया है. उन्होंने आगे कहा, “सोशल मीडिया पर फर्जी बोर्ड परिणाम पोस्ट करके छात्रों को धोखा देने के लिए असामाजिक और असफल नेताओं द्वारा एक घृणित प्रयास किया जा रहा है. बच्चों को अपने राजनीतिक खेल में न घसीटें. उनके भविष्य के साथ जुआ न खेलें.”

इससे पहले, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पोस्ट में 2023 की खबर की हेडलाइन शामिल थी. उन्होंने लिखा, “गुजरात बोर्ड के नतीजे: 157 स्कूलों में शून्य छात्र कक्षा 10 पास हुए. गुजरात मॉडल विफल हो गया है… गुजरात के 157 स्कूलों में एक भी छात्र 10वीं बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाया. हम भाजपा को हटाएंगे और भविष्य को बचाएंगे.”

यह भी पढ़ें- गृह​ मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान- अब सहकारी समितियां चलाएंगी पेट्रोल पंप, लोगों को गैस सिलेंडर भी बांटेंगी

अरविंद केजरीवाल ने इस दावे को और आगे बढ़ाते हुए कहा, “यह गुजरात मॉडल है. यह भाजपा मॉडल है, जिसे वे पूरे देश में लागू करना चाहते हैं. यह डबल इंजन मॉडल है. वे देश को अनपढ़ रखना चाहते हैं. मुझे एक भी राज्य बताइए, जहां भाजपा की सरकार हो और उसने शिक्षा को बर्बाद न किया हो. इस मॉडल के तहत, वे अब दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read