
गणतंत्र दिवस पर हरियाणा की झांकी.

ओम प्रकाश राय, चंडीगढ़
भारतीय गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर विभिन्न राज्यों की ओर से तरह-तरह की झांकियां निकाली जाएंगी. हरियाणा की ओर से भी मनमोहक झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा.
इस साल हरियाणा की झांकी का थीम है- “स्मृद्ध हरियाणा: विरासत और विकास”, जिसमें राज्य की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक प्रगति की झलक देखने को मिलेगी. झांकी में भगवान श्री कृष्ण के गीता के ज्ञान से लेकर हरियाणा की वर्तमान विकास यात्रा और खेलों के क्षेत्र में राज्य की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा.
सांस्कृतिक विरासत, खेलों में प्रगति का प्रदर्शन
हरियाणा सरकार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इस बार दिल्ली में कर्तव्य पथ पर हरियाणवी झांकी में सांस्कृतिक विरासत और खेलों में प्रगति का प्रदर्शन दिखेगा. हरियाणा की झांकी को सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार किया गया है.
नई झांकी राज्य के इतिहास, संस्कृति और समृद्धि को दर्शाती है, साथ ही साथ हरियाणा के लोगों के योगदान को भी दर्शाएगी.

वर्ष 1966 में हुई थी हरियाणा की स्थापना
हरियाणा की स्थापना 1 नवंबर 1966 को हुई थी, जब इसे पंजाब से अलग कर एक स्वतंत्र राज्य के रूप में गठित किया गया. इसके बाद से राज्य ने कई क्षेत्रों में जबरदस्त विकास किया है, खासकर खेलों के क्षेत्र में. हरियाणा को “खेलों का पावर हाउस” भी कहा जाता है, क्योंकि यहां से कई एथलीट्स और खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का लोहा मन्नवाया है.
यह भी पढ़िए: उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस तथा रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति को मिली मंजूरी, 1 लाख युवाओं को मिल सकेगा रोजगार
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.