एल्विश यादव और दो अन्य आरोपियों की नोएडा जिला अदालत में सुनावई पूरी
यूट्यूबर एल्विश यादव, सह आरोपी विनय यादव और ईश्वर की जमानत पर नोएडा जिला अदालत में सुनावई पूरी हो गई. कोर्ट नंबर 13 ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद ऑर्डर रिजर्व कर लिया है. बता दें कि इस बुधवार को एल्विश के दो दोस्तों ईश्वर और विनय यादव को गिरफ्तार किया था. उसके बाद आरोपियों से पूछताछ की गयी. जानकारी के अनुसार विनय यादव एल्विश का पुराना दोस्त है. बता दें कि एल्विश यादव रविवार से जेल में बंद है जमानत के लिए आज उसे कोर्ट में पेश किया गया.
एल्विश के वकील ने कही ये बात
इस मामले में जानकारी देते हुए एल्विश के अधिवक्ता उमेश भाटी (अध्यक्ष बार एसोसिएशन, नोएडा जिला अदालत) ने कहा कि “अभी एल्विश यादव की बेल पर सुनवाई हुई है, साथ में उसमें दो आरोपी हैं. ईश्वर और विनय की बेल पर सुनवाई हुई है, ऑर्डर रिजर्व में है जल्द ही रिजल्ट आएगा. हमारे पक्ष में आएगा. बेल ग्रांट होगी.
हरियाणा के गुरुग्राम के रहने यू-ट्यूबर एल्विश को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस उपायुक्त विद्यासागर मिश्रा के मुताबिक, पूछताछ में यह भी पता चला कि ईश्वर पूर्व में पकड़े गए सपेरे राहुल के संपर्क में था. उन्होंने बताया कि ईश्वर और विनय राहुल को बुलाकर उससे सांप का जहर निकलवाते थे. डीसीपी ने बताया कि एल्विश के सोशल मीडिया खाते (फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब) की भी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: “उनकी गिरफ्तारी उनके कर्मों के कारण हुई है”- बोले अन्ना हजारे
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था एल्विश
रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के विजेता यादव को गिरफ्तारी के बाद सूरजपुर की एक विशेष अदालत में पेश किया गया था, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. बता दें कि एल्विश यादव (26) पिछले साल तीन नवंबर को यहां सेक्टर-49 थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद छह आरोपियों में से एक है.