दिल्ली हाई कोर्ट
हाईकोर्ट ने डीएचएफएल फाइनेंस केस मामले में निदेशक धीरज वधावन की मेडिकल आधार पर जमानत की मांग वाली याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. न्यायमूर्ति ज्योंति सिंह ने सीबीआई से जवाब देने को कहते हुए सुनवाई स्थगित कर दी है.
इससे पहले राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को धीरज वधावन की जमानत याचिका को सुनवाई योग्य न होने के आधार पर खारिज कर दिया था. उसने सीबीआई को 11 मई के बाद उन्हें गिरफ्तार करने और 24 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में सीबीआई से उन्हें पेश करने का निर्देश भी दिया था. उससे पहले बाम्बे हाईकोर्ट ने धीरज वधावन 11 मई तक सुरक्षा प्रदान की थी. जिसको अवधि शनिवार को खत्म हो रही है. धीरज वधावन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी सर्जरी की गई थी. अब वे अपने घर पर रहकर ईलाज करा रहे हैं.
Dewan Housing Finance Ltd (DHFL) finance case | Delhi High Court issues notice to CBI on a plea of promoter Dheeraj Wadhawan seeking bail on medical grounds.
The Rouse Avenue court on Friday dismissed his bail application on the ground of maintainability. The court had also…
— ANI (@ANI) May 11, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.