Bharat Express

AAP विधायक Naresh Balyan के खिलाफ फैसला सुरक्षित, कोर्ट 15 जनवरी को फैसला सुनाएगा

राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. साथ ही बालियान की न्यायिक हिरासत 1 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है.

Naresh Balyan

Naresh Balyan

मकोका (MCOCA) के मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी (AAP) के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान (Naresh Balyan) की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट 15 जनवरी को फैसला सुनाएगा. साथ ही एक रितिक उर्फ पीटर के खिलाफ दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेने को लेकर 22 जनवरी की तारीख तय की है.

न्यायिक हिरासत 1 फरवरी तक बढ़ी

राऊज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. साथ ही बालियान की न्यायिक हिरासत 1 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. बालियान को न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद अदालत में पेश किया गया था. उन्हें 4 दिसंबर को गिरफ्तारी किया गया था. उन्हें जबरन वसूली के मामले में जमानत दे दी गई थी.

इस मामले में पुलिस की स्पेशल सेल ने 4 जनवरी को एक आरोपी रितिक उर्फ पीटर के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था.

ब्रिटेन में है कपिल सांगवान

दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेश बालियान और गैंगेस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में केस दर्ज कराई गई थी. कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगेस्टर है, जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है.

कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में है. कपिल सांगवान और नरेश बालियान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है. उस पर बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है.


ये भी पढ़ें: Delhi High Court ने क्रिप्टोकरेंसी और भारत में बिटबीएनएस के जरिए व्यवसाय जोखिम की जांच के मामले में RBI और SEBI से मांगा जवाब


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read