Bharat Express

भूकंप से कांपा हिमाचल का मंडी, 3.7 तीव्रता के झटके किए गए महसूस

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में रविवार, 23 फरवरी की सुबह भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह 8:42 बजे 3.7 तीव्रता का भूकंप आया.

Breaking template

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में रविवार, 23 फरवरी की सुबह भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह 8:42 बजे 3.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए.


भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 7 किलोमीटर गहराई में स्थित था. हालांकि, अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. भूकंप के झटकों के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल देखा गया. इस घटना को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read