Bharat Express DD Free Dish

“हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई”, कर्नल सोफिया को लेकर विवादित बयान पर हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश 

Madhya Pradesh High Court: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने विजय शाह के कर्नल सोफिया पर विवादित बयान पर 4 घंटे में FIR का आदेश दिया. कांग्रेस का हमला, शाह ने माफी मांगी. सुनवाई सोमवार को.

MP Cabinet Minister Vijay Shah

Madhya Pradesh High Court: मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए 4 घंटे के भीतर विजय शाह के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. जस्टिस अतुल श्रीधरन की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच ने पुलिस महानिदेशक (DGP) को तत्काल FIR दर्ज करने का आदेश दिया. कोर्ट ने राज्य के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को भी सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि किसी भी हाल में FIR दर्ज होनी चाहिए.

हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई सोमवार सुबह सबसे पहले करने का फैसला किया है. इस आदेश के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

विजय शाह ने क्या कहा था?

विजय शाह ने एक सभा में बिना नाम लिए कर्नल सोफिया कुरैशी का जिक्र करते हुए पाकिस्तानी आतंकियों के बारे में कहा, “हमने उनकी बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई.” इस बयान ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

विजय शाह ने मांगी माफी

विवाद बढ़ने पर विजय शाह ने बाद में माफी मांगी. उन्होंने कहा, “मैं कर्नल सोफिया बहन के बारे में गलत नहीं सोच सकता. वह जाति-धर्म से ऊपर उठकर देश की सेवा करती हैं. मेरा परिवार भी सेना से जुड़ा है. मेरा बयान उन बहनों के दर्द को ध्यान में रखकर था, जिनके सिंदूर आतंकियों ने उजाड़े. अगर जोश में मेरे मुंह से कुछ गलत निकला, तो मैं माफी मांगता हूं.”

विजय शाह पर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस ने विजय शाह के बयान पर तीखा हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बताया. उन्होंने कहा, “जब देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, तब बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री ऐसी घृणित बातें कर रहे हैं. पीएम मोदी सेना को सलाम करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी का मंत्री कहता है कि उनकी बहन को हमने भेजा. यह बयान किसके लिए था? आतंकियों की बहन? यह शर्मनाक है.”

ये भी पढ़ें: PM Modi ने जस्टिस बी.आर गवई को देश के 52वें CJI को तौर पर शपथ ग्रहण करने पर दी बधाई; शेयर की तस्वीरें

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read