Bharat Express

Vrindavan Holi: राधे-राधे की धुन में झूमे विदेशी, जमकर खेली फूलों की होली, वीडियो वायरल

Vrindavan: देशी कृष्ण भक्तों के साथ ही विदेशी भक्तों ने वृंदावन में लगाया राधे-राधे का जयकारा. झूम-झूमकर नाचीं विदेशी युवतियां व युवक.

Vrindavan Holi

वृंदावन में फूलों की होली खेलती विदेशी युवतियां (वीडियो ग्रैब)

Vrindavan Holi: हजारों की संख्या में वृंदावन पहुंचे विदेशी पर्यटकों ने फूलों की होली का जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान बड़ी संख्या में विदेशी युवतियां कान्हा के रंग में रंगी नजर आ रही थीं और राधे-राधे का जयकारा लगाते हुए नाच रही थीं तो वहीं उन पर बरसते फूल उनको और भी आनन्द विभोर कर रहे थे. भारत के परम्परागत परिधान साड़ी में उपस्थित विदेशी युवतियां भारत की संस्कृति, परम्परा और पर्व में रंगी नजर आ रही थीं.

बता दें कि काशी, मथुरा और वृंदावन की होली न केवल देश बल्कि दुनिया में भी प्रसिद्ध है. इसीलिए तो हर साल लाखों विदेशी श्रद्धालु मात्र होली पर ही यूपी के इन तीन जगहों पर पहुंचते हैं और यहां की अनोखी होली में शामिल होकर खुद को धन्य करते हैं. इसी तरह इस बार भी वृंदावन में बड़ी संख्या में विदेशी पहुंचे है और फूलों की होली के साथ होली का शुभारम्भ कर दिया है. ये तो सभी जानते हैं कि ब्रज में होली पर्व का खुमार देश के ही नहीं विदेशी कृष्ण भक्तों पर भी खूब चढ़ रहा है.

पढ़ें इसे भी- Holi: ‘बाहुबली गुझिया’ ने इस दुकान पर बढ़ाई भीड़, 50 हजार रु किलो ‘गोल्डन गुझिया’ भी डिमांड में, ‘पटाखों वाले गुलाल’ के साथ होली के रंग में रंग यूपी

ऐसा दिव्य नजारा शनिवार को तीर्थ नगरी वृंदावन में देखा गया. जहां पूरी तरह से ब्रज की माटी में रंगे नजर आए विश्व के विभिन्न देशों के विदेशी कृष्ण भक्तों ने जमकर नाचते-गाते हुए फूलों की होली खेली. मौका था श्री इंफ्रा डवलर्स के डायरेक्टर मनमोहन गौतम एवं राहुल पांडेय द्वारा आयोजित होली महोत्सव का. जहां जर्मनी के रहने वाले परमहंस विश्वानंद महाराज के सानिध्य में रूस, मॉरीशस, इंग्लैंड, अमेरिका, कनाडा, हौलैंड समेत कई अन्य देशों के भक्तों द्वारा होली के भजन, रसिया आदि की धुनों के मध्य जमकर नृत्य करते हुए फूलों की होली खेली गई. इस सम्बंध में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि विदेशी राधारानी और कान्हा के रंग में नजर आ रहे हैं. सभी एक-दूसरे पर फूल डालकर ठीक उसी तरह होली खेल रहे हैं, जिस तरह से रंगों से होली खेली जाती है. 

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read