सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया
Holi Special Trains: होली के त्योहार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. दिल्ली और मुम्बई से यूपी और बिहार के लोग आसानी से अपने घर पहुंचे और अपनों के साथ त्योहार मनाएं, इसके लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन होने जा रहा है. दिल्ली, मुंबई, पुणे से उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनें साप्ताहिक होंगी. यात्री ट्रेनों को शेड्यूल देखकर अभी से टिकट बुक करा सकते हैं ताकि उनको त्योहार के वक्त किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. इसी के साथ ही होली में यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे दो अन्य स्पेशन ट्रेनों का संचालन भी करेगी, जो कि पहली दिल्ली से बनारस और दूसरी जम्मू से बनारस के बीच चलेगी. इनमें से एक 21 मार्च से 31 मार्च तक व दूसरी ट्रेन 24 मार्च से दो अप्रैल तक चलेगी. दोनों ट्रेनें मुरादाबाद होकर गुजरेंगी.
बता दें कि, होली के त्योहार में अब केवल 19 दिन शेष रह गए हैं और अभी से अधिकतर ट्रेनों में बुकिंग फुल हो चुकी है. ऐसे में रेलवे ने दिल्ली से बनारस व जम्मू से बनारस के बीच दो होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इनमें से एक 21 मार्च से 31 मार्च तक व दूसरी ट्रेन 24 मार्च से दो अप्रैल तक चलेगी. दोनों ट्रेनें मुरादाबाद होकर गुजरेंगी. सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि (04080-79) दिल्ली-बनारस-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 21 मार्च से प्रत्येक सोमवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को शाम 7:30 बजे चलेगी.
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने काजीरंगा में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया, हाथी पर हुए सवार, देखें Video
भारतीय रेलवे की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई से गोरखपुर के लिए (साप्ताहिक ) ट्रेन नंबर 01123 लोकमान्य तिलक (ट.)- गोरखपुर, ट्रेन नंबर 01124 गोरखपुर – लोकमान्य तिलक (ट.) को चलेगी जो भोपाल, कानपुर, लखनऊ,गोंडा होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी. बता दें कि, ट्रेन का संचालन लोकमान्य तिलक (ट.) से- (शुक्रवार)-15 मार्च , 22 मार्च एवं 29 मार्च और गोरखपुर से – (शनिवार)-16 मार्च, 23 मार्च एवं 30 मार्च को होगा.
रेलवे ने बताया है कि, यहां के लिए दूसरी साप्ताहिक ट्रेन नंबर मार्च 01103, छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) –गोरखपुर, ट्रेन नंबर 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज का संचालन होगा. संचालन के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) से – (गुरुवार) – 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च, गोरखपुर से- (शनिवार)- 16 मार्च, 23 मार्च एवं 30 मार्च को चलेगी.
तो वहीं यहां के लिए दूसरी साप्ताहिक ट्रेन नंबर मार्च 01103, छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) –गोरखपुर, ट्रेन नंबर 01104 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज का संचालन होगा. संचालन के दिन छत्रपति शिवाजी महाराज (ट.) से – (गुरुवार) – 14 मार्च, 21 मार्च एवं 28 मार्च, गोरखपुर से- (शनिवार)- 16 मार्च, 23 मार्च एवं 30 मार्च को चलेगी.
गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर ट्रेन नंबर 05023 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन 24 एवं 31 मार्च को गोरखपुर से 20.55 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.42 बजे, सीतापुर जं0 से 03.05 बजे, बरेली जं0 से 06.20 बजे, मुरादाबाद से 08.10 बजे तथा गाजियाबाद से 11.10 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 11.45 बजे पहुंचेगी.
इसी के साथ ही रेवले यात्रियों की वापसी की भी सुविधा दे रहा है. यानी वापसी यात्री में 05024 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को आनन्द विहार टर्मिनस से 15.15 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 16.05 बजे, मुरादाबाद से 19.05 बजे, बरेली जं0 से 21.05 बजे, दूसरे दिन सीतापुर जं0 से 00.15 बजे, बुढ़वल से 03.35 बजे, गोण्डा से 04.30 बजे, बस्ती से 06.05 बजे तथा खलीलाबाद से 06.37 बजे छूटकर गोरखपुर से 07.30 बजे पहुंचेगी.
पुणे से बिहार के लिए संचालित होगी ट्रेन
रेलवे ने पुणे से बिहार के दानापुर के लिए 01105/01106 पुणे – दानापुर -पुणे साप्ताहिक संचालन करने जा रही है. ट्रेन पुणे से चलकर अहमदनगर, भुसावल,जबलपुर, मानिकपुर,प्रयागराज, दीनदायल उपाध्याय, बक्सर, आरा दानापुर जाएगी. संचालन के दिन पुणे से- (रविवार- 17 मार्च एवं 24. मार्च और दानापुर से- (सोमवार)- 18 मार्च एवं 25 मार्च को चलेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 01037/01038 पुणे -कानपुर सेन्ट्रल -पुणे (साप्ताहिक) 01037 पुणे -कानपुर सेन्ट्रल सुपरफास्ट, 01038 कानपुर सेन्ट्रल -पुणे का संचालन किया जाएगा. ट्रेन पुणे से – (बुधवार ) – 20 मार्च एवं 27 मार्च, कानपुर सेन्ट्रल (गुरुवार ) 21 मार्च एवं 28 मार्च को चलेगी.
टनकपुर-मदार जंक्शन से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने रिपोर्ट में स्पेशल ट्रेनों की जानकारी देते हुए बताया है कि, ट्रेन नंबर 05097 टनकपुर-मदार जं0 होली स्पेशल ट्रेन 22 से 29 मार्च को तक प्रत्येक शुक्रवार, सोमवार एवं बुधवार को टनकपुर से 18.25 बजे प्रस्थान कर खटीमा से 18.55 बजे, पीलीभीत से 19.45 बजे, भोजीपुरा से 20.27 बजे, इज्जतनगर से 20.42 बजे, बरेली सिटी से 21.10 बजे, बरेली जं0 से 21.30 बजे, चन्दौसी से 23.30 बजे, दूसरे दिन मुरादाबाद से 00.45 बजे, गाजियाबाद से 03.20 बजे, दिल्ली से 04.40 बजे, दिल्ली कैण्ट से 05.17 बजे, गुड़गांव से 05.35 बजे, रेवाड़ी से 06.47 बजे, नारनौल से 07.58 बजे, नानकसर से 08.56 बजे, श्री माधोपुर से 09.25 बजे, रिंगस से 09.40 बजे, फुलेरा जं0 से 11.35 बजे तथा किशनगढ़ से 12.22 बजे छूटकर मदार जं0 13.00 बजे पहुंचेगी.
तो वहीं वापसी के लिए यात्री 05098 मदार जं0-टनकपुर होली विशेष गाड़ी 23 से 30 मार्च,2024 तक प्रत्येक शनिवार, मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को मदार जं0 16.50 बजे प्रस्थान कर किशनगढ़ से 17.07 बजे, फुलेरा जं0 से 18.00 बजे, रिंगस से 18.55 बजे, श्री माधोपुर से 19.07 बजे, नानकसर से 19.47 बजे, नारनौल से 20.37 बजे, रेवाड़ी से 21.57 बजे, गुड़गांव से 22.32 बजे, दिल्ली कैण्ट से 22.52 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.35 बजे, गाजियाबाद से 01.27 बजे, मुरादाबाद से 04.10 बजे, चन्दौसी से 05.15 बजे, बरेली जं0 से 06.30 बजे, बरेली सिटी से 06.45 बजे, इज्जतनगर से 07.05 बजे, भोजीपुरा से 07.20 बजे, पीलीभीत से 08.05 बजे तथा खटीमा से 09.00 बजे छूटकर टनकपुर 09.35 बजे पहुंचेगी.
ये भी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
गाजियाबाद होते हुए रात 10:30 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी. यहां से 10:38 बजे रवाना होगी तड़के 3:30 बजे लखनऊ, सुबह 6:35 बजे प्रतापगढ़ होते हुए 9:45 बजे बनारस पहुंचेगी. वहां से वापसी में (04079) बनारस-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को शाम 6:20 बजे चलेगी. प्रतापगढ़-लखनऊ होते हुए सुबह 5:15 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी. फिर ये सुबह आठ बजे गाजियाबाद व 8:50 बजे दिल्ली पहुंचा देगी. (01654) श्री माता वैष्णो देवी-बनारस स्पेशल एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक सिर्फ सोमवार को कटरा से रात 11:35 बजे चलेगी. शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मू तवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर होते हुए दोपहर 1:15 बजे मुरादाबाद व 2:44 बजे बरेली पहुंचेगी.
इसके बाद वहां से लखनऊ-रायबरेली-प्रतापगढ़ होते हुए रात 11:55 बजे बनारस पहुंचाएगी. वापसी में (01653) बनारस-श्री माता वैष्णो देवी स्पेशल एक्सप्रेस 24 से 31 मार्च तक सिर्फ मंगलवार को सुबह 5:30 बजे चलेगी. फिर दोपहर 3:40 बजे बरेली, शाम 6:40 बजे मुरादाबाद स्टेशन पर रुकेगी. तो वहीं समान रूट से होते हुए अगले दिन सुबह 8:30 बजे जम्मूतवी व सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन पर पहुंचेगी.
टनकपुर-देहरादून एक्सप्रेस ठहरेगी मुरादाबाद-चंदौसी में
रेलवे ने जानकारी दी है कि, टनकपुर से देहरादून के बीच रेलवे एक नई साप्ताहिक ट्रेन चलाने जा रहा है. (15020-19) टनकपुर-देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस नौ मार्च से चलेगी. इसका ठहराव मंडल के मुरादाबाद, चंदौसी, नजीबाबाद, लक्सर व हरिद्वार स्टेशनों पर भी होगा. हरिद्वार व पूर्णागिरी की यात्रा करने वाले लोगों को इस ट्रेन के चलने से सहूलियत होगी. स्पेशल ट्रेनों को लेकर सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि, (15020) टनकपुर- देहरादून एक्सप्रेस नौ मार्च से हर शनिवार को शाम 7:40 बजे चलेगी. बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन होते हुए रात 12:15 बजे चंदौसी, 1:35 बजे मुरादाबाद पहुंचेगी. आठ मिनट रुकने के बाद रात 3:03 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी. तो वहीं वहां से लक्सर, हरिद्वार होते हुए सुबह 7:35 बजे देहरादून पहुंचेगी. वापसी में दोपहर 3:15 बजे देहरादून से चलेगी. हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद होते हुए रात 8 बजे मुरादाबाद व 9:20 बजे चंदौसी में रुकेगी. इसके बाद बरेली, भोजीपुरा, पीलीभीत होते हुए सुबह चार बजे टनकपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
पटना के लिए 4 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
तो इसी के साथ ही पूर्व मध्य रेलवे द्वारा होली को देखते हुए विभिन्न मार्गों पर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा. रेलवे ने दिल्ली से पटना के लिए कुल 04 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है.
देखे ट्रेनों की पूरी लिस्ट
रेलवे के मुताबिक, गाड़ी संख्या-03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च से 31 मार्च तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को परिचालित की जायेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-03256 आनंद विहार टर्मिनल – पटना होली स्पेशल ट्रेन 18 मार्च से 01 अप्रैल तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को संचालित की जायेगी.
गाड़ी संख्या-02391 पटना-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 16 से 30 मार्च के बीच प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-02392 आनंद विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च से 31 मार्च 2024 के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी.
गाड़ी संख्या-02351 पटना-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 20 मार्च से 31 मार्च के बीच सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-02352 आनंद विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन 21 मार्च से 01 अप्रैल के बीच सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी.
गाड़ी संख्या-03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 24 मार्च से 31 मार्च 2024 के बीच सप्ताह के प्रत्येक रविवार को संचालित की जायेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या-03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 25 मार्च से 01 अप्रैल 2024 के बीच सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी.
-भारत एक्सप्रेस