Bharat Express

PCS Jyoti Maurya Case: जल्द सस्पेंड होंगे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे, विभागीय जांच के आदेश, ज्योति मौर्य के पति ने लगाया था आरोप

डीजीपी होमगार्ड बीके मौर्या की तरफ से शासन को भेजी गई विभागीय रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी गई है. मनीष दुबे महोबा में तैनात हैं.

मनीष दुबे, ज्योति मौर्य, आलोक ( फोटो-सोशल मीडिया)

PCS Jyoti Maurya Case: सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा में रहे पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य के मामले में ताजा खबर सामने आ रही है. पति-पत्नी और वो के चक्कर में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के ऊपर कभी भी बड़ी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. मनीष दुबे के खिलाफ ज्योति मौर्य के पति ने जान से मारने की साजिश रचने के साथ ही कई और आरोप लगाए थे. इस मामले में फिलहाल डीजीपी होमगार्ड बीके मौर्या की तरफ से शासन को भेजी गई विभागीय रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी गई है और जेल एवं होमगार्ड के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने मनीष दुबे को निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

बता दें कि जिला होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे वर्तमान में महोबा में तैनात हैं और उनके ऊपर ज्योति मौर्य के पति ने कई आरोप लगाए थे. ज्योति मौर्य के पति ने आरोप लगााय था कि मनीष दुबे उनके पत्नी के साथ मिलकर उनको जान से मरवा देने की साजिश रच रहे हैं. इसी के साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी और मनीष दुबे के बीच सम्बंध होने का भी आरोप लगाया था. ये विवाद काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा. इस सम्बंध में ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच हुए विवाद के दौरान का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. बता दें कि आलोक ने अपनी पत्नी पर छोड़ देने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें- Jyoti Maurya Case: मीम्स और गानों से परेशान SDM ज्योति मौर्य ने खटखटाया दिल्ली HC का दरवाजा, की ये मांग

आलोक ने कहा था कि, उन्होंने अपनी पत्नी को कर्जा लेकर पढ़ाया-लिखाया और जब वह पीसीएस बन गई तो पत्नी ने उनको छोड़ दिया. इसी के साथ उन्होंने मनीष दुबे और अपनी पत्नी के बीच सम्बंध का भी आरोप लगाया था. हालांकि इस मामले में ज्योति मौर्य ने पति द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया था और पति सहित अपने ससुराल पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था. यह पूरा विवाद कई दिनों तक सुर्खियों में रहा था. हालांकि तमाम फजीहत हो जाने के बाद ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच समझौता हो चुका है. मालूम हो कि आलोक मौर्य ने जब मनीष दुबे पर आरोप लगाया था, जब वह बरेली में तैनात थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest