
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह.
Prakash Parv of Shri Guru Arjan Dev Ji: देशभर में आज (20 अप्रैल)सिख धर्म के पंचम गुरु, श्री गुरु अर्जन देव जी ( Guru Arjan Dev Ji) का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें नमन किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, गुरु अर्जन देव जी ने सिख धर्म को सेवा, भक्ति और निष्काम कर्म का माध्यम बनाकर विस्तार देने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई.
Guru Arjan Dev Ji को किया नमन
केंद्रीय सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “सिख धर्म के पंचम गुरु, श्री गुरु अर्जन देव जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन करता हूं. गुरु अर्जन देव जी ने सिख धर्म को सेवा, भक्ति और निष्काम कर्म का माध्यम बनाकर विस्तार देने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई. मानवता को ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ की अनमोल धरोहर देकर उन्होंने समाज को जीवन जीने का आध्यात्मिक मार्ग दिखाया. धर्म की रक्षा के पथ को अपने बलिदान से गौरवमयी बनाने वाले गुरु अर्जन देव जी अनंतकाल तक सेवा व शौर्य के प्रेरणापुंज बने रहेंगे.”
सिख धर्म के पंचम गुरु, श्री गुरु अर्जन देव जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें नमन करता हूँ।
गुरु अर्जन देव जी ने सिख धर्म को सेवा, भक्ति और निष्काम कर्म का माध्यम बनाकर विस्तार देने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। मानवता को ‘गुरु ग्रंथ साहिब’ की अनमोल धरोहर देकर उन्होंने समाज को जीवन जीने… pic.twitter.com/tgN0D3E7Sz
— Amit Shah (@AmitShah) April 20, 2025
कौन थे श्री गुरु अर्जन देव जी?
गुरु अर्जन देव जी को एक महान संत और धार्मिक नेता के रूप में जाना जाता है. उनके योगदानों ने सिख धर्म के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. श्री गुरु अर्जन देव जी सिख धर्म के पांचवें गुरु थे, जो 1563 में पैदा हुए थे और 1606 में शहीद हुए थे. उन्हें सिख धर्म के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में जाना जाता है, विशेषकर अपने धार्मिक ग्रंथों के संकलन और स्वर्ण मंदिर के निर्माण के लिए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.