
गृह मंत्री अमित शाह राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में राष्ट्रीय सुरक्षा को और मजबूत किया गया है. उरी और पुलवामा हमलों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि भारत ने 10 दिनों में बदला लिया और खुद को इजरायल और अमेरिका जैसी ताकतवर देशों की सूची में शामिल किया.
अमित शाह ने चर्चा के दौरान मिले सुझावों को भी सराहा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने कमियों की ओर ध्यान दिलाया, तो कुछ ने राजनीतिक टिप्पणियां कीं. शाह ने सभी सवालों का जवाब संसदीय भाषा में देने की बात कही.
तजा अपडेट के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.