Bharat Express

कौन है कश्मीरी मूल का एजाज अहमद अहंगर? जिसे गृह मंत्रालय ने घोषित किया आतंकी

Ejaz Ahmed Ahangar: गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एजाज अहमद अहंगर को भारत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) भर्ती का प्रमुख नियुक्त किया गया है.

Ejaz Ahmed Ahangar

आतंकी एजाज अहमद अहंगर

Ejaz Ahmed Ahangar: गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एजाज अहमद अहंगर को भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) भर्ती का प्रमुख नियुक्त किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (ISJK) के भर्ती प्रमुख एजाज अहमद अहंगर को आतंकी घोषित कर दिया है. गृह मंत्रालय ने एजाज अहमद अहंगर को यूएपीए अधिनियम 1967 के तहत आतंकी घोषित किया है. एजाज अहमद अहंगर का अल-कायदा और अन्य आतंकी संगठनों से भी ताल्लुक रहा है.

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सरकार ने यूएपीए अधिनियम 1967 की धारा 35 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी को आतंकी घोषित किया है. मंत्रालय ने बताया कि एजाज अहमद अहंगर का जन्म 1974 में नवाकदल, श्रीनगर में हुआ और वर्तमान में अफगानिस्तान में रह रहा है.

एजाज अहमद अहंगर इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजे) का भर्ती प्रमुख है. वह भारत में इस्लामिक स्टेट की शुरुआत करने की फिराक में है. उसके अल-कायदा और कई आतंकी संगठनों से भी संबंध रहे हैं. वह भारत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) चैनल को शुरू करने के इरादे से काम कर रहा है. एजाज अहमद अहंगर कश्मीर को आतंकवाद की ओर झोंकने में लगा हुआ है और उसने अपने कश्मीर आधारित तंत्र में शामिल करने के लिए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया आरंभ की है.

गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एजाज अहमद अहंगर को भारत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) भर्ती का प्रमुख नियुक्त किया गया है और वह ऑन-लाइन भारत-केंद्रित आईएसआईएस दुष्प्रचार पत्रिका प्रारंभ करने में सहायक रहा है. वह जम्मू-कश्मीर में दो दशकों से अधिक समय से वॉन्टेड आतंकी है और उसने कई आतंकवादी संगठनों के साथ एक चैनल बनाकर जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. जम्मू-कश्मीर कई दशकों से आतंकवाद का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: Amazon Layoff: 18,000 कर्मचारियों को निकालेगी ऐमजॉन, 6 फीसदी वर्क फोर्स में कटौती

यहां आए दिन आतंकियों और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ होती रही है. हाल ही में सेना ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आंतकवादियों को मार गिराया. इन तीनों आतंकियों में से 2 आतंकवादियों की पहचान कर ली गई थी. एक आतंकी की पहचान शोपियां के लतीफ लोन के रूप में हुई. जबकि, दूसरे की पहचान अनंतनाग के उमर नजीर के रूप में हुई थी. आतंकी लतीफ लोन एक कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की हत्या में शामिल था.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read