Bharat Express

गृह मंत्रालय में सेंधमारी की कोशिश, फर्जी पहचान पत्र के साथ शख्स गिरफ्तार

Home Ministry Security Breach: संसद के बाद अब गृह मंत्रालय में सेंध मारने की कोशिश कर रहे एक युवक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

MINISTRY OF HOME AFFAIRS

MINISTRY OF HOME AFFAIRS

Home Ministry Security: गृह मंत्रालय की सुरक्षा में सेंधमारी की कोशिश हुई है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने इस नापाक कोशिश को नाकाम कर दिया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के ऑफिस में घुसने की कोशिश कर रहे एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किया गया शख्स फर्जी पहचान पत्र के साथ गृह मंत्रालय में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा था. आरोपी युवक से दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं.

जांच में जुटी है पुलिस

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने की पुलिस ने संदिग्ध युवक को अपने कब्जे में ले लिया है. संदिग्ध आरोपी युवक का नाम आदित्य प्रताप सिंह है. हालांकि, पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर संदिग्ध युवक फर्जी आईडी के साथ गृह मंत्रालय में घुसने की कोशिश कर रहा था. अब तक की जांच में इसका कोई टेरर एंगल का पता नहीं चला है.

संसद में हुई थी सेंधमारी

जानकरी रहे कि इससे पहले संसद में बीते साल 13 दिसंबर को सेंधमारी की गई थी. उस वक्त दो युवकों को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि दोनों ही शख्स दर्शक दीर्घा के लिए बीजेपी सांसद की इजाजत से पहुंचे थे.

उस वक्त संसद की कार्यवाही चल रही थी उसी वक्त ये युवक अचानक कूद गए थे. संसद में कूदने के बाद दोनों युवकों ने जूते से निकालकर पीले रंग गैस का छिड़काव किया था. जिसके बार वहां मौजूद संसदों ने उन्हें पकड़ लिया था. फिर सुरक्षाबलों को आगे की कार्रवाई से लिए सौंप दिया था.

यह भी पढ़ें: UP Global Investors Summit: ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ का आयोजन 19 फरवरी को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, जानें कितना होगा निवेश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के दिल्ली समेत 16 ठिकानों पर ED की छापेमारी, 2 अलग-अलग मामलों मे चल रही है जांच

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read