NIA (फाइल फोटो)
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने NIA के SP विशाल गर्ग (Vishal Garg) के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, एसपी विशाल गर्ग को सस्पेंड कर दिया है. विशाल गर्ग पर मणिपुर से जुड़े एक मामले में रुपये लेने का आरोप है. जिसके बाद जांच ऐजेंसी ने अपने ही सीनियर अधिकारी के ऊपर छापेमारी की और हेड क्वार्टर स्थित उनके ऑफिस को सील कर दिया. इस खबर की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है.
बता दें कि एसपी विशाल गर्ग (Vishal Garg) पर इससे पहले भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि दो साल पहले हाफिज सईद से जुड़े फंडिंग केस में राजधानी दिल्ली के एक व्यापारी से दो करोड़ रुपए लेने का आरोप लगा था. हालांकि इस मामले में एनआईए की जांच के बाद एसपी विशाल गर्ग समेत दो लोगों को क्लीन चिट मिल गई थी. हाफिज सईद से जुड़े मामले में ही विशाल गर्ग करीब एक साल तक निलंबित भी रहे, हालांकि बाद में उन्हें एनआईए मुख्यालय में एसपी ट्रेनर के रुप में बहाल किया गया.
National Investigation Agency officer Vishal Garg has been placed under suspension on charges of corruption. Ministry of Home Affairs took the action against the officer: Sources
— ANI (@ANI) April 25, 2023
ये भी पढ़ें: CM Yogi: सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, डायल 112 के व्हाट्सएप पर आया मैसेज
जानिए कौन हैं एसपी विशाल गर्ग
एनआईए से निलंबित एसपी विशाल गर्ग (Vishal Garg) साल 2007 के समझौता के अलावा अजमेर ब्लास्ट के मामले की जांच टीम में रह चुके हैं. मुंबई हमले के बाद स्थापित की गई एनआईए में बीएसएफ से डेपुटेशन पर आए विशाल गर्ग को एनआईए में स्थायी रुप से शामिल कर लिया गया था. मुंबई हमले (26/11) के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के एनजीओ फलाह-ए-इंसानियत से भारत में कई मदरसों में फंडिंग हुई थी. इस मामले की भी जांच साल 2018-2019 में विशाल गर्ग ने किया था.
-भारत एक्सप्रेस