Bharat Express DD Free Dish

‘गला दबाकर हत्या…पहचान मिटाने के लिए तेजाब से जलाया चेहरा, फिर बालू में किया दफन’, ऑनर किलिंग की ये वारदात उड़ा देगी आपके होश

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि लड़की के किसी युवक से संबंध को लेकर उसके माता-पिता नाखुश थे. इसी बात से नाराज होकर उन्होंने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.

Tripura

सांकेतिक तस्वीर

बिहार के गोपालगंज जिले से एक रूह कंपा देने वाला ऑनर किलिंग (Honor Killing) का मामला सामने आया है. जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोरवा गांव में एक नाबालिग लड़की की उसके ही माता-पिता ने बेरहमी से हत्या कर दी. शक के आधार पर पहले गला दबाकर उसकी जान ली गई, फिर पहचान मिटाने के लिए चेहरा तेजाब से जला दिया गया और शव को गंडक नदी के किनारे बालू में दफना दिया गया.

Honor Killing का मामला आया सामने

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नदी किनारे बालू के ढेर से एक युवती का शव बरामद किया गया. शव का चेहरा बुरी तरह से जला हुआ था, जिससे पहचान करना मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने जब आसपास के गांवों में गुमशुदा लड़कियों की जानकारी जुटाई और शव की पहचान की कोशिश की, तो संदेह की सुई सिहोरवा गांव की एक लड़की पर जाकर रुकी. पुलिस ने जब उसके माता-पिता से पूछताछ की तो उनके बयानों में लगातार विरोधाभास पाया गया. कड़ी पूछताछ के बाद दोनों ने अपनी बेटी की हत्या की बात कबूल कर ली.

क्यों की गई युवती की हत्या?

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि लड़की के किसी युवक से संबंध को लेकर उसके माता-पिता नाखुश थे. इसी बात से नाराज होकर उन्होंने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, जिससे हत्या के कारण और समय की पुष्टि हो सके. पुलिस ने बताया कि यह मामला पूरी तरह ऑनर किलिंग का प्रतीत होता है, जिसमें लड़की के माता-पिता ने खुद ही उसे मौत के घाट उतार दिया.

यह भी पढ़ें- Crime News: प्रेम विवाद में युवक की निर्मम हत्या, घटना CCTV में रिकॉर्ड

पुलिस अधीक्षक की ओर से प्रेस बयान जारी कर बताया गया है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की कानूनी प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ाई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है. गांववाले हैरान हैं कि माता-पिता भी इस तरह की क्रूरता कर सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read