Bharat Express

Lucknow IT City की 100 एकड़ जमीन पर था बिल्डरों का अवैध कब्जा, LDA टीम ने अब ध्वस्त किए निर्माण, शुरू होगी नई योजना

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने आईटी सिटी की 100 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाया. बिल्डरों द्वारा बनाई जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया. LDA की सख्त कार्रवाई में भारी पुलिस बल तैनात रहा.

IT City

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा विकसित की जा रही आईटी सिटी की 100 एकड़ जमीन पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर कॉलोनी बनानी शुरू कर दी थी. इसकी जानकारी मिलते ही LDA अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक अभियान चलाया और अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

LDA की सख्त कार्रवाई

LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के अनुसार, प्राधिकरण जल्द ही अपनी आईटी सिटी योजना लॉन्च करने जा रहा है. इस बीच, यह पाया गया कि कुछ बिल्डरों ने योजना के लिए आरक्षित जमीन पर कब्जा कर कॉलोनी विकसित करनी शुरू कर दी थी.

नोटिस जारी कर की गई कार्रवाई

अवैध कब्जे को हटाने के लिए पहले नोटिस जारी किया गया था. जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक ने बताया कि परेहटा गांव में अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई की गई. वहीं, जोनल अधिकारी रवि नंद सिंह ने कहा कि सभी अवैध कब्जों को हटाने के लिए अभियान जारी रहेगा और भविष्य में भी इस तरह के मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे.

LDA की आईटी सिटी योजना

LDA, सुल्तानपुर रोड और किसान पथ के बीच ग्राम-बक्कास, सोनई कंजेहरा, सिकंदरपुर अमोलिया, सिद्धपुरा, परेहटा, पहाड़नगर टिकरिया, रकीबाबाद, मोहारी खुर्द, खुजौली और भटवारा समेत 1710 एकड़ भूमि पर आईटी सिटी विकसित कर रहा है.

इस परियोजना में आवासीय भूखंड, ग्रुप हाउसिंग, कमर्शियल क्षेत्र, मनोरंजन केंद्र, औद्योगिक सुविधाएं, सार्वजनिक सुविधाएं, परिवहन मार्ग, ग्रीन एरिया और जल निकाय विकसित किए जाने की योजना है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read