Bharat Express

उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी, पश्चिमी विक्षोभ से इन राज्यों में बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया ताजा अपडेट

IMD Weather Update Today: राजधानी दिल्ली समेत उत्तरी-पश्चिमी भारत के अनेक राज्यों में कल बारिश की संभावना है. जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा.

IMD Weather Update Today, Aaj Ka Mausam

सर्दी से बचने के लिए दिल्ली में अलाव तापते दिखे लोग.

IMD Weather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है. फरवरी के महीने में भी लोग अलाव जलाकर खुद को बचाने की जुगत में रहते हैं. इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज 3 फरवरी से उत्तर पश्चिमी राज्यों में एक विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है. इससे बारिश भी हो सकती है.

आईएमडी के मुताबिक आज यानी शनिवार को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में आज और कल बारिश हो सकती हैं. वहीं 4-5 फरवरी को उत्तरप्रदेश में बारिश हो सकती हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर रात ठंडी हो सकती है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. इस दौरान दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक ने शिवसेना नेता को पुलिस थाने में गोलियां मारी, जमीन विवाद सुलझाने पहुंचे थे दोनो नेता

दिल्ली में कल बारिश की संभावना

राजधानी दिल्ली में कल से एक बार फिर ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा. इस दौरान बादल छाए रहेंगे और सुबह के वक्त मध्यम कोहरा रहेगा वहीं गरज के साथ बारिश हो सकती हैं. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है. इस दौरान सुबह के वक्त धूप खिली रहेगी. हालांकि दोपहर तक आसमान में बादलों का डेरा देखने को मिलेगा. वहीं गाजियाबाद में मौसम साफ रहेगा.

आज इन राज्यों में बारिश की संभावना

निजी मौसम समाचार एजेंसी स्काईमेट ने बताया कि आज अरुणाचल में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. आंध्रप्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है. बिहार और बंगाल में आज शाम भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंः UP: लखनऊ में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, जमीन विवाद को लेकर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Also Read