Bharat Express

Ayodhya: बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में संतों ने अयोध्या से भरी हुंकार, पॉक्सो एक्ट में बदलाव की उठाई मांग

अयोध्या के वैदेही भवन में बड़ी संख्या में साधु-संतों ने 5 जून को होने वाली जनचेतना रैली को लेकर प्रेसवार्ता की.

पत्रकारों से बात करते संत

सुभाष सिंह

Ayodhya: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के समर्थन में अयोध्या से संतों ने हुंकार भरी है. साथ ही उन्होंने पॉक्सो एक्ट में बदलाव की मांग रखी है. अयोध्या (Ayodhya) के वैदेही भवन में बड़ी संख्या में साधु-संतों ने 5 जून को होने वाली जनचेतना रैली को लेकर प्रेसवार्ता की. संतों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पॉस्को एक्ट के अंतर्गत जो धाराएं हैं, उनका दुरुपयोग किया जा रहा है. सरकार को इसमें बदलाव करना चाहिए.

पत्रकारों से बात करते हुए जहां एक ओर संतों ने पॉक्सो एक्ट में बदलाव की मांग रखी तो वहीं दूसरी ओर ये भी कहा कि इसमें जो भी धाराएं हैं, उसका दुरुपयोग किया जा रहा है. साथ ये भी कहा कि अगर बृज भूषण शरण सिंह दोषी हैं, तो उन्हें फांसी हो, लेकिन अगर नहीं दोषी हैं तो आरोप लगाने वाले को सजा मिले. संतों ने लाखों महंतों के हस्ताक्षर द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजे जाने की बात भी कही है, ताकि एक्ट में बदलाव किया जा सके.

ये भी पढ़ें- Wrester Protest: नये संसद की ओर बढ़ रहे थे पहलवान, पुलिस ने हिरासत में लिया, विनेश फोगाट बोलीं- “आरोपी को पनाह दे रही सरकार”

बता दें कि इस मौके पर करीब 100 से अधिक संत महंतों की अगुवाई में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास ने जनचेतना के लिए बड़े संत समागम का ऐलान किया है. साथ ही हर दिन पॉक्सो अधिनियम व धरना प्रदर्शन कर तमाम निर्दोषों को सजा दिलवाने जैसे षड्यंत्रकारियों के विरुद्ध कानून में संशोधन किए जाने की मांग रखी और कहा कि ये महारैली इसी को लेकर की जा रही है. मालूम हो कि आगामी 5 जून को दुनिया भर के लाखों संतो को अयोध्या में आमंत्रित किया गया है.

बता दें कि कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त महिला व पुरुष पहलवानों ने 23 अप्रैल को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अपना आंदोलन फिर से शुरू किया था और उनके ऊपर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसी मामले में बीजेपी सांसद पर पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था और अब एक्ट में बदलाव की मांग होने के बाद पहलवानों में आक्रोश व्याप्त हो गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read