नगालैंड के वोखा में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर एक सरकारी हाई स्कूल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. (फोटो: IANS)
आज 15 अगस्त को पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. देश के विभिन्न हिस्सों में झंडारोहण कर आजादी के लिए मर-मिटने वाले शहीदों को याद कर उन्हें नमन किया गया. धानमंत्री ने लगातार 11वीं बार लाल किले के प्राचीर से ध्वजारोहण किया. पीएम मोदी इस दिवस को आजादी के दीवानों को याद करने का पर्व बताया.
इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘विकसित भारत ऐट 2047’ है. केंद्र सरकार के मुताबिक यह समारोह 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार के प्रयासों को नए सिरे से बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय उत्साह के इस त्योहार में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष लाल किले पर लगभग 6,000 विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया था.\
Prime Minister @narendramodi expresses happiness over a 🇮🇳Tiranga rally carrying the 600 ft long Indian National Flag under the #HarGharTiranga Abhiyan in #ArunachalPradesh.
PM says Arunachal Pradesh is a land where patriotism is deeply rooted in the heart of every citizen and… pic.twitter.com/QYupecJX4O
— DD India (@DDIndialive) August 14, 2024
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों के साथ हर सरहद और चारों दिशाओं में देश की सेना के जवान पूरे उत्साह के साथ ध्वजारोहण कर देश को अखंड रखने की कसम खा रहे हैं.
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आईटीबीपी के जवानों ने लेह में 14,000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा यात्रा निकाली. ऊंचे पहाड़ों, बर्फीली जमीन और दुर्गम परिस्थितियों में भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारों की गूंज के बीच सैनिकों ने झंडा रोहण किया.
भारतीय थल सेना, वायुसेना और जल सेना के अलावा देश के नागरिक भी इस अवसर पर देश के कोने-कोने में पूरे हर्षोल्लास के साथ आजादी का महोत्सव मना रहे हैं. इस जश्न की कुछ तस्वीरें हम आपसे साझा कर रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस