Bharat Express

INDIA Alliance Meeting: अब कब होगी विपक्षी महागठबंधन की अगली बैठक? जयराम रमेश ने दी जानकारी

INDIA Alliance Meeting: विपक्षी गठबंधन की मीटिंग की नई तारीख सामने आई है, जिसकी घोषणा कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने की है.

INDIA Alliance Meeting: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से चार में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद विपक्षी महागठबंधन में कांग्रेस की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े होने लगे थे. इतना ही नहीं, इंडिया गठबंधन की 6 तारीख की बैठक रद्द हो गई थी. इस दौरान ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से लेकर एम के स्टालिन ने भी बिजी शेड्यूल के चलते मीटिंग में आने से इनकार कर दिया था. इस बीच अब इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की मीटिंग की नई तारीख सामने आई हैं. इसको लेकर ये भी दावा किया गया है कि इस बैठक में सभी विपक्षी दल शामिल होंगे. नई तारीख की जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शेयर किया है.

दरअसल, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहा है कि विपक्षी गठबंधन (इंडिया) की चौथी बैठक एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है और अब यह 19 दिसंबर को दिल्ली में होगी. उन्होंने कोई कारण नहीं बताया कि 17 दिसंबर से बैठक क्यों स्थगित की गई. इससे पहले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सहित गठबंधन के शीर्ष नेताओं के फैसले के बाद बैठक (INDIA Alliance Meeting) 17 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें-Dheeraj Sahu IT Raid: धीरज साहू के बहाने INDIA गठबंधन पर बरसे अमित शाह, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा

INDIA Alliance Meeting का क्या है एजेंडा

गौरतलब है कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ कांग्रेस के नेतृत्व में भारत में विपक्षी राजनीतिक दलों का एक गठबंधन है. इसका गठन 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से मुकाबला करने के लिए किया गया था. ‘इंडिया’ का गठन (INDIA Alliance Meeting) जुलाई 2023 में बेंगलुरु में एक विपक्षी दल की बैठक के दौरान किया गया था.

यह भी पढ़ें-Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के कसारा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, राहत बचाव का कार्य जारी

खड़गे के घर पर होगी INDIA Alliance Meeting

बता दें कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेता अगले लोकसभा की चुनाव की रणनीति तय करने के लिए बैठक करेंगे. यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर होगी. सूत्रों का कहना है कि बैठक के दौरान ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं (INDIA Alliance Meeting) द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी से मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read