इंडिया गठबंधन की बैठक आज से शुरू होगी
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए बने विपक्षी गठबंधन INDIA की आज (31 अगस्त) से दो दिवसीय बैठक मुंबई में शुरू होगी. बैठक की मेजबानी उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) करेगी. बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. जिसमें संयोजक के नाम का ऐलान, गठबंधन का लोगो और हेड ऑफिस की जगह तय की जा सकती है.
शाम 6 बजे से शुरू होगी बैठक
I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक गुरुवार को शाम 6 बजे से शुरू होगी. जिसमें शिवसेना रात को डिनर पार्टी आयोजित करेगी. इसके अगले दिन यानी कि 1 सिंतबर को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ग्रुप फोटो सेशन का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान गठबंधन के लोगो का अनावरण भी किया जाएगा. बैठक खत्म होने के साथ सभी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिसमें बैठक से जुड़ी जानकारी को साझा किया जाएगा.
पटना में हुई थी पहली बैठक
गौरतलब है कि एनडीए को 2024 में रोकने के लिए INDIA गठबंधन में 26 दल शामिल हुए हैं. गठबंधन की पहली बैठक 23 जून को पटना में आयोजित की गई थी. इसके बाद अगली बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी. इस बैठक में गठबंधन को I.N.D.I.A नाम दिया गया था. अब बताया जा रहा है कि मुंबई में होने वाली बैठक में 26 की जगह 28 दलों के नेता शामिल होंगे.
संयोजक के नाम पर चर्चा संभव
आज से शुरू हो रही बैठक में गठबंधन की आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. जिसमें गठबंधन को आगे किस तरह से काम करना है. सीटों को किस आधार पर बांटा जाएगा. हेड ऑफिस कहां पर बनेगा. गठबंधन के संयोजक के नाम पर भी चर्चा होगी. इसके साथ ही सबसे अहम सवाल ये है कि पीएम पद के चेहरे को लेकर किस नाम पर सहमति बनेगी. इसपर मंथन किया जाएगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.