Bharat Express DD Free Dish

एक-एक बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान, भारत ने सिन्धु जल समझौता सस्पेंड करने के बाद अब कश्मीर में दो हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट्स पर शुरू किया काम

Indus Water Treaty: भारत ने चिनाब नदी पर सलाल और बगलिहार हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट्स पर काम शुरू किया. सिंधु जल संधि निलंबित होने से पाकिस्तान की आपत्तियां बेअसर. पहलगाम हमले के बाद भारत की सख्त कार्रवाई.

Indus Water Treaty

Indus Water Treaty: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया था. इस कदम से नाराज पाकिस्तान को अब एक और करारा जवाब मिला है. भारत ने जम्मू-कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में दो जलविद्युत परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार, चिनाब नदी पर स्थित सलाल और बगलिहार जलविद्युत परियोजनाओं के जलाशयों की भंडारण क्षमता बढ़ाने का कार्य शुरू हो गया है. यह कदम भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उठाया गया है, जिसका मकसद चिनाब नदी के पानी का बेहतर प्रबंधन और नियंत्रण करना है.

भारत की सबसे बड़ी हाइड्रोपावर कंपनी NHPC और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जलाशयों में जमा गाद हटाने के लिए 1 मई से तीन दिनों तक फ्लशिंग प्रक्रिया चलाई. इस प्रक्रिया से पाकिस्तान को तत्काल पानी की आपूर्ति पर असर नहीं पड़ा, लेकिन अन्य परियोजनाओं पर इसका प्रभाव पड़ेगा. क्षेत्र में ऐसी आधा दर्जन से अधिक परियोजनाएं हैं.

भारत ने बिना सूचना के परियोजनाओं पर काम शुरू किया

सिंधु जल संधि के निलंबन के बाद भारत अब चिनाब नदी के पानी का स्वतंत्र रूप से अधिक उपयोग कर सकता है. सूत्रों ने बताया कि सलाल और बगलिहार परियोजनाओं पर चल रहे कार्य की जानकारी पाकिस्तान को नहीं दी गई. यह पहली बार है जब भारत ने बिना सूचना के ऐसी परियोजनाओं पर काम शुरू किया है. इन कार्यों से बिजली उत्पादन बढ़ेगा और टर्बाइनों को नुकसान से बचाया जा सकेगा.

2019 के पुलवामा हमले के बाद भारत ने लद्दाख में आठ हाइड्रोपावर परियोजनाओं को मंजूरी दी थी. पहले पाकिस्तान भारत की परियोजनाओं पर बार-बार आपत्ति दर्ज करवाता था, जिससे काम में देरी होती थी. लेकिन अब संधि निलंबित होने से पाकिस्तान की आपत्तियों का कोई महत्व नहीं रह गया.

सिंधु जल संधि बैठक को निलंबित करने का फैसला

बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत और 17 लोग घायल हुए थे. हमलावरों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया था.

हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया गया. यह पहली बार है जब भारत ने इस संधि को स्थगित किया, जबकि दोनों देशों के बीच तीन युद्ध हो चुके हैं.

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि 1960 की सिंधु जल संधि तब तक निलंबित रहेगी, जब तक पाकिस्तान क्रॉस-बॉर्डर आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता. इसके अलावा, भारत ने पाकिस्तान से जुड़े कई यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाया और 23 मई 2025 तक भारतीय हवाई क्षेत्र को पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर! पाकिस्तान से तनाव के बीच पीएम मोदी से मिलने पहुंचे रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read