भारतीय वायुसेना
नई दिल्ली: भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने और स्वदेशी नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय वायुसेना (IAF) ने “इंडस्ट्री आउटरीच इवेंट 25” (IOE25) का आयोजन करने की घोषणा की है. यह कार्यक्रम दो चरणों में आयोजित किया जाएगा. पहला चरण 13 जनवरी 2025 को ऑनलाइन आयोजित होगा, जबकि दूसरा चरण 15 जनवरी 2025 को गुवाहाटी एयरफोर्स स्टेशन में ऑनसाइट होगा.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह कार्यक्रम भारतीय वायुसेना, रक्षा उद्योग के साझेदारों, नवाचारकर्ताओं और स्टार्ट-अप्स के बीच एक अहम कड़ी के रूप में काम करेगा. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में रक्षा क्षेत्र के स्वदेशीकरण को सुदृढ़ करना है.
आत्मनिर्भर रक्षा प्रणाली पर जोर
IOE25 में भारत सरकार की आत्मनिर्भर रक्षा प्रणाली की योजनाओं और दृष्टिकोण को रेखांकित किया जाएगा. इसके माध्यम से रक्षा उद्योग के साझेदारों और नए स्टार्ट-अप्स को भारतीय वायुसेना के साथ जुड़ने और नवाचार में योगदान देने का अवसर मिलेगा.
क्या होगा फोकस?
1. स्वदेशी रक्षा तकनीक के विकास में निजी और सरकारी सहयोग.
2. नवाचारों और नई तकनीकों को अपनाने के लिए भारतीय वायुसेना की रणनीतियाँ.
3. स्टार्ट-अप्स और रक्षा उद्योग के बीच समन्वय को बढ़ावा.
रक्षा मंत्रालय ने इसे देश के आत्मनिर्भर रक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों और नवाचारकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.