Bharat Express

पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का हेलीकॉप्टर ALH ध्रुव क्रैश, तीन अधिकारियों की मौत

गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें तीन अधिकारियों की जान चली गई.

Indian Coast Guard Helicopter Crash

गुजरात के पोरबंदर में आज भारतीय तटरक्षक बल (ICG) का एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार तीन अधिकारियों की जान चली गई. यह जानकारी तटरक्षक बल के अधिकारियों ने दी है.

दुर्घटना के दौरान तीन अधिकारी मौजूद थे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर में तीन अधिकारी सवार थे, जिनमें दो पायलट और एक अन्य कर्मी शामिल थे. सभी की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव और राहत कार्य शुरू किया गया, लेकिन किसी को बचाया नहीं जा सका.

दुर्घटना के कारणों की जांच जारी

दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. भारतीय तटरक्षक बल ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि घटना के हर पहलू की गहन जांच की जाएगी.

एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर की खासियत

ALH ध्रुव भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा निर्मित उन्नत लाइट हेलीकॉप्टर है. यह हेलीकॉप्टर कई तरह के मिशन जैसे खोज और बचाव, आपदा प्रबंधन, और सैन्य अभियानों में इस्तेमाल किया जाता है.

यह घटना भारतीय तटरक्षक बल के लिए एक बड़ी क्षति है. मृत अधिकारियों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं. दुर्घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read