Unclaimed Deposit In Banks
Unclaimed Deposit In Banks: आपने अक्सर देखा या सुना होगा कि जब भी आपने कभी पुरानी जैकेट या शर्ट-पैंट निकाला हो और उसमें से 500 रुपये निकल आए तो उस समय एक अलग ही खुशी मिलती है. लेकिन सोचिए अगर ऐसा भूला हुआ पैसा कुछ 100 रुपये न होकर लाखों या करोड़ों में हो तो कैसा होगा?
देश के अलग-अलग बैंकों में आज भी हजारों करोड़ रुपये लावारिस जमा है जिन पर किसी का ध्यान नहीं जाता. हो सकता है कि ये अनक्लेमड डिपॉजिट आपके किसी परिजन ने जमा कराया हो और भूल गए हो. भारतीय रिजर्व बैंक ने साल 2023 में इसकी जांच के लिए पोर्टल शुरु किया था जिसके जरिए इस रकम के बारे में पता लगाया जा सकता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कैसे?
आखिर कौन है 78,213 करोड़ का मालिक?
RBI द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों को देखें तो बीते साल मार्च 2024 में देश भर के विभिन्न बैंकों में कुल 78,213 करोड़ रुपये अनक्लेमड अमाउंट डिपॉजिट है जिसका मालिक कोई नहीं है. साल दर साल इस आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अगर बात करें इस बिना दावे वाली रकम के उपयोग के बारे में तो RBI की ओर से इसे डिपॉजिटर्स एजुकेशन और DEAF में स्थानांतरित कर दिया जाता है जिसके जरिए सालाना इस रकम पर महज 3 फीसदी का ब्याज मिलता है.
साल 2023 में RBI ने लॉन्च किया था ये पोर्टल
बैंकों में बढ़ते अनक्लेम्ड डिपॉजिट की इस समस्या को देखते हुए और इसके हकदार व्यक्तियों की इस फंड तक पहुंचाने के लिए साल 2023 में केंद्रीय बैंक ने एक बड़ा कदम उठाया था. आरबीआई ने अगस्त 2023 में अनक्लेमड डिपॉजिट्स-गेटवे टू एक्सेस इन्फॉर्मेशन यानी UDGAM पोर्टल लॉन्च किया था. यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को विभिन्न बैंकों में अनक्लेम्ड डिपॉजिट को एक स्थान पर ट्रैक करने की परमिशन देता है.
यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: GPF पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, कर्मियों को झटका
आखिर क्या है UDGAM पोर्टल?
UDGAM पोर्टल RBI द्वारा रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी प्राइवेट लिमिटेड भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी और संबद्ध सेवाओं और इसमें शामिल बैंकों के सहयोग से विकसित एक वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म है. यह कई बैंकों में दावा न किए गए जमा को खोजने की प्रक्रियो को आसान बनाने के लिए पेश किया गया था. फिलहाल बात करें तो देश के करीब 30 बैंक इस पोर्टल का हिस्सा है जिनमें इस अनक्लेम्ड डिपॉजिट का करीब 90 फीसदी हिस्सा जमा है.
कैसे करें क्लेम?
- अगर आप पता लगाना चाहते हैं कि 78,213 करोड़ आपके है या नहीं तो उसके लिए सबसे पहले आपको UGDAM पोर्टल udgam.rbi.org.in पर जाएं.
- इसके बाद अनक्लेम्ड अमाउंट सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
- फिर रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और अपना नाम दर्ज करें.
- अब एक पासवर्ड सेट करें और कैप्चा कोड डालें.
- चेक बॉक्स में टिक करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- फिर ओटीपी डालकर वेरिफाई करें.
- अब आप अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर एक पासवर्ड बना सकते हैं.
- इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें.
- पोर्टल पर यूजर अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाने के साथ क्लेम भी कर सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.