Bharat Express

भारतीय डिजाइनर संजुक्ता दत्ता ने पारंपरिक देसी कॉस्ट्यूम को ग्लोबल रेड कार्पेट पर उतारा, सदियों पुरानी कला को विश्व मंच पर पहुंचाया

Assam: डिजाइनर संजुक्ता दत्ता भारत के ग्रामीण बुनकरों को सशक्त बनाने के साथ-साथ असमिया हथकरघा की सदियों पुरानी कला को विश्व मंच पर लाने में सहायक रही हैं. 

भारतीय डिजाइनर संजुक्ता दत्ता ने पारंपरिक असमिया पाट को रेड कार्पेट पर उतारा

Assam: कान फिल्म फेस्टवल 2023 (Cannes 2023) में कई बॉलीवुड हस्तियों के साथ-साथ डिजाइनरों ने हमें फैशन के खूबसूरत पल देखे हैं. जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मॉडल इंग्रिडा इल्गिन ने असमिया डिजाइनर, संजुक्ता दत्ता की हैंडमेड ड्रेस पहनकर ग्लोबल रेड कारपेट पर वॉक किया. इंग्रिडा इलेगिन का अंतरराष्ट्रीय मॉडलिंग में 15 साल का करियर बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने “टॉप मॉडल यूनाइटेड किंगडम विनर” और “मिस फिल्म फेस्टिवल इंटरनेशनल” के खिताब सहित कई पुरस्कार जीते हैं. रैंप पर उन्होंने हर रंग का खूबसूरत गाउन पहना था.

गौरतलब है कि यह लगातार तीसरा साल है जब इंग्रिडा ने असम बेस्ड डिजाइनर संजुक्ता दत्ता का लेबल चुना है. इस बीच, न्यूयॉर्क की टॉप मॉडल Mirka Howard ने संजुक्ता दत्ता की मेखला चादोर में रेड कार्पेट पर वॉक किया.

सदियों पुरानी कला को विश्व मंच लाने की कोशिश

संजुक्ता ने हाल ही में इस साल की शुरुआत में पेरिस फैशन वीक में अपने डिजाइनों का प्रदर्शन किया था. डिजाइनर भारत के ग्रामीण बुनकरों को सशक्त बनाने के साथ-साथ असमिया हथकरघा की सदियों पुरानी कला को विश्व मंच पर लाने में सहायक रही हैं. सिल्क गाउन में हेमलाइन के चारों ओर फ्लोरल डिटेलिंग थी और पोशाक के निचले आधे हिस्से पर हरे-भरे रोसेट के साथ होड था. गाउन का हरा रेशम एक असमिया पाट रेशम या शहतूत रेशम था जिसे जानने वाली आंखों से आसानी से पहचाना जा सकता है.

सोशल मीडिया पर इसे साझा करते हुए, संजुक्त दत्ता ने लिखा, “असम रेशम को वैश्विक पोडियम पर लाने के लिए मेरा छोटा सा प्रयास एक और कदम उठाता है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मॉडल इंग्रिडा इल्गिन कान फिल्म फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर एक असमिया पाट गाउन में चलीं.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read