Bharat Express

GDP Growth: दूसरी तिमाही में हाईस्पीड से दौड़ी भारतीय जीडीपी, पीछे छूटे अनुमान तो PM मोदी ने दी बधाई

PM Modi ने भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज रफ्तार को लेकर खुशी जाहिर की है. बता दें कि जीडीपी की रफ्तार ने सारे अनुमानों को भी पीछे छोड़ दिया है.

PM Modi GDP Growth: देश की अर्थव्यवस्था के लिए आज का दिन बेहद अहम साबित हुआ है. चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में भारतीय जीडीपी की रफ्तार सारे अनुमानों से आगे निकल गई है. 7.6 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रही जीडीपी ने देश की आर्थिक स्थिति में एक नई जान फूंक दी है, जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जताई है. बता दें कि पहली तिमाही में भारत की यह जीडीपी ग्रोथ 7.8 फीसदी रही थी. खास बात यह है कि जीडीपी केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक के अनुमान से भी आगे निकल गई है.

भारत की जीडीपी में हुई इस धमाकेदार ग्रोथ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा दूसरी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि संख्या वैश्विक स्तर पर ऐसे कठिन समय के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था की लचीलापन और ताकत को दर्शाती है. हम अधिक अवसर पैदा करने, गरीबी का तेजी से उन्मूलन करने और अपने लोगों के लिए ‘जीवनयापन में आसानी’ में सुधार लाने के लिए तेज गति से विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”


यह भी पढ़ें-Rajasthan Exit Poll 2023: राजस्थान में ‘राज’ बदलने के संकेत, कांटे की टक्कर में हो सकती है BJP की वापसी, देखें एग्जिट पोल्स का अनुमान

क्या हैं जीडीपी के आंकड़े

NSO की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रियल जीडीपी या स्टेबल प्राइस (2011-12) कीमतों पर जीडीपी 2023-24 की दूसरी तिमाही में 41.74 लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि 2022-23 की दूसरी तिमाही में यह 38.78 लाख करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2022—23 की दूसरी तिमाही में देश का ग्रोथ रेट 6.2 फीसदी थी. भारतीय रिज़र्व बैंक के रेट सेटिंग पैनल ने ने अक्टूबर की बैठक में ग्रोथ रेट का अनुमान 6.5 फीसदी लगाया था लेकिन अब आंकड़े अनुमान से भी कहीं ज्यादा आगे निकल गए हैं.

यह भी पढ़ें-MP Exit Poll 2023: मध्य प्रदेश में ‘कमल’ या कमलनाथ! BJP-कांग्रेस में कांटे की टक्कर

किस सेक्टर में कितनी ग्रोथ

अलग-अलग सेक्टर की बात करें तो कृषि, पशुधन, वानिकी और मछली पकड़ने के उद्योग में दूसरी तिमाही में 1.2 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह ग्रोथ 2.5 फीसदी देखने को मिली थी. माइनिंग और क्वारिंग में 10 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 0.1 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था.

इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. दूसरी तिमाही में यह आंकड़ा 13.9 फीसदी देखने को मिला है. जो पिछले साल की समान अवधि में 3.8 फीसदी पर था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read