मदद पहुंचाती भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना अरब सागर में भारत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही अन्य देशों की मदद के लिए भी तत्परता दिखा रही है. खतरनाक समुद्री सोमालियाई और अन्य डकैतों से दूसरे मुल्कों और कंपनियों के जहाजों की रक्षा के अलावा आपात स्थिति में भी उन्हें मदद पहुंचा रही है. एक बार फिर बड़ा दिल दिखाते हुए भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी नाविकों की मदद की है.
मछली पकड़ने वाले जहाज पर जा कर की सहायता
भारतीय नौसेना ने बीच समुद्र में एक इमरजेंसी कॉल का जवाब देते हुए ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज अल रहमानी पर सवार एक पाकिस्तानी चालक दल के सदस्य को विकट परिस्थितियों में चिकित्सा सहायता प्रदान की है.
जानकारी के मुताबिक अरब सागर में समुद्री डकैती रोधी अभियानों के लिए तैनात युद्धपोत, आईएनएस सुमेधा ने 30 अप्रैल की सुबह मछली पकड़ने वाले जहाज अल रहमानी को इमरजेंसी कॉल आने के बाद तत्काल रोक दिया. इसके बाद पोत और चालक दल के सदस्य को आपातकाल में चिकित्सा मुहैया कराया. अरब सागर में एंटीपाइरेसी ऑप्स के लिए तैनात मिशन ने एक ईरानी एफवी (20 पाकिस्तानी चालक दल के साथ) की ऐसे समय मदद की जब वह डूबने के कागार पर था.
भारतीय नौसेना ने ऐसे की मदद
भारतीय नौसेना ने बताया कि पैट्रोलिंग शिप आईएनएस सुमेधा ने यह मदद बीते महीने की 30 अप्रैल को पहुंचाई. इमरजेंसी कॉल पर तेजी से प्रतिक्रिया करते हुए, आईएनएस सुमेधा ने 30 अप्रैल 2024 के शुरुआती घंटों में एफवी अल रहमानी को रोक लिया. इसके बाद जहाज की बोर्डिंग टीम और चिकित्सा विशेषज्ञ एफवी पर चढ़ गए और चालक दल के सदस्य को चिकित्सा सहायता प्रदान की, जिसे दौरे के साथ सांस लेने में कठिनाई का अनुभव हो रहा था.” भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि मेडिकल उपचार के बाद मरीज को होश आ गया.
इसे भी पढ़ें: जानें कौन थी भारत की पहली महिला पहलवान? जिसने अपनी शादी को लेकर रखी थी ये शर्त
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि भारतीय नौसेना की मिशन तैनात इकाइयों के अथक प्रयास, क्षेत्र में काम कर रहे नाविकों की सुरक्षा और सहायता के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.