Bharat Express

Indian Railways: लखनऊ से दिल्ली का किराया तीन गुना महंगा, हवाई जहाज की तर्ज पर बढ़ेगा भाड़ा

लखनऊ से दिल्ली का किराया तीन गुना महंगा

दीपावली  के बाद लखनऊ से दिल्ली तक ट्रेन का सफर तीन गुना तक महंगा हो गया है. त्योहार खत्म होने के बाद टिकटों को लेकर ऐसी मारामारी हुई कि वेटिंग के लिए भी एक लंबी कतार लग गई और यात्रियों को तय किराये से तीन गुना ज्यादा पैसे देकर सफर करना पड़ा. बुधवार को तेजस, शताब्दी और राजधानी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को तीन गुना अधिक किराया देकर सफर करना पड़ा. आम दिनो में इन ट्रेनों में 800 से 11 सौ तक किराया लगता है. लेकिन रेलवे ने अपनी कुछ ट्रेनों में फ्लेक्सी किराया शुरू किया है. जिसकी वजह से यात्रियों को 2500 तक किराया देना पड़ रहा है. फ्लेक्सी के तहत जैसे-जैसे सीटों की बुकिंग होती है वैसे-वैसे किराया बढ़ता जाता है. इस व्यवस्था से आम लोगों को अधिक भार उठाना पड़ रहा है.

दिवाली के बाद दिल्ली और मुंबई लौटने वालों के लिए अब कंफर्म सीटों की मारामारी शुरू हो गई है. मुंबई की ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा 144 पार कर चुका  है, जबकि दिल्ली की ट्रेनों में यह 125 पर पहुंच गई है. वहीं विमानों का किराया भी महंगा हो गया है, जिससे यात्रियों के सामने सफर का संकट खड़ा हो गया है.

यात्रियों की परेशानी बढ़ी

पुष्पक एक्सप्रेस, गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, शताब्दी चेयरकार,अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग से यात्रियों की परेशानी सातवें आसमान पर पहुंच गई है. दिल्ली और मुंबई की रूटीन ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखने को मिल रही है. ऐसे में गुरुवार को भैया दूज का पर्व होने के बाद  भी शुक्रवार को तत्काल कोटो में सीटों की मारामारी हो रही है. लखनऊ से दिल्ली व मुंबई की ट्रेनों में 3800 तत्काल की सीटें हैं. तत्काल कोटे में कंफर्म टिकट हासिल करने के लिए यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest