Bharat Express DD Free Dish

Indore Couple Case: ‘राजा मेरे करीब आ रहा है, जल्दी कुछ करो…सोनम और राज के Chats से हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Indore Couple Case: इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम रघुवंशी की सनसनीखेज साजिश का खुलासा। शादी के तीन दिन बाद ही पति की हत्या की योजना. मेघालय में सुनियोजित हत्या और गाजीपुर में सरेंडर. जानें इस हत्याकांड की पूरी कहानी…

Indore Couple Case

Indore Couple Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में जांच ने नया मोड़ ले लिया है.जैसे-जैसे पुलिस मामले की तह तक जा रही है, सोनम रघुवंशी की भूमिका को लेकर हैरान करने वाली बातें सामने आ रही हैं.  ताजा जानकारी के अनुसार, सोनम ने अपनी शादी के सिर्फ तीन दिन बाद ही पति राजा की हत्या की साजिश रच डाली थी. यह खुलासा सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की मोबाइल चैट्स से हुआ है.

शादी के तीसरे दिन बनी हत्या की योजना

पुलिस को मिली चैट्स से पता चला है कि सोनम ने शादी के तीसरे दिन ही राज कुशवाहा से राजा को रास्ते से हटाने की बात शुरू कर दी थी.चैट में सोनम ने साफ लिखा कि उसे पति राजा का उसके करीब आना बिल्कुल पसंद नहीं था. उसने यह भी कहा कि वह राजा से शादी से पहले ही दूरी बनाए हुए थी.

जांच में सामने आया कि सोनम और राज कुशवाहा ने मिलकर मेघालय में हत्या को अंजाम देने का प्लान बनाया था. हनीमून के लिए मेघालय का चुनाव भी सोची-समझी रणनीति थी. दोनों ने जानबूझकर ऐसी जगह चुनी, जहां हत्या को आसानी से अंजाम दिया जा सके.

11 मई को हुई थी शादी, 23 मई को लापता हुए दोनों

सोनम और राजा की शादी 11 मई को इंदौर में धूमधाम से हुई थी.20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए.लेकिन 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए.
2 जून को खाई में मिला राजा का शव

2 जून को मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में सोहरा के पास एक गहरी खाई में राजा का शव मिला.शव के पास एक झरना था.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी.

सोनम का गाजीपुर पहुंचना बना रहस्य

सोनम का गाजीपुर पहुंचना अभी भी पुलिस के लिए एक पहेली है.वह गाजीपुर के चौबेपुर में कैथी टोल प्लाजा के पास एक ढाबे पर मिली.यह टोल प्लाजा वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर है.वहां CCTV कैमरे लगे हैं.पुलिस इन फुटेज की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि सोनम वहां कैसे पहुंची और उसे किसने छोड़ा.

पुलिस गाजीपुर शहर और आसपास के इलाकों में लगे CCTV फुटेज भी खंगाल रही है.मेघालय पुलिस का कहना है कि यह मामला अब पूरी तरह से सुनियोजित हत्या की साजिश की ओर इशारा कर रहा है.

जानें क्या करता है सोनम का प्रेमी?

सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी इंदौर में एक छोटी प्लाईवुड फैक्ट्री चलाते हैं. राज कुशवाहा उसी फैक्ट्री में काम करता था.वह सोनम से उम्र में करीब पांच साल छोटा है. सोनम फैक्ट्री में अकाउंट्स और स्टाफ से जुड़े काम देखने के बहाने अक्सर आती थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. कई बार फैक्ट्री के कर्मचारियों ने उन्हें एक साथ देखा भी था.

सोनम ने गाजीपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस के सामने घटना का सारा सच कबूल लिया है. अब मेघालय पुलिस उसे शिलॉन्ग ले जा रही है. इस मामले में गाजीपुर पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है. जांच अभी जारी है और पुलिस जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड के सभी राज खोलने की कोशिश में जुटी है.

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुरू किया था ‘ऑपरेशन हनीमून’

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read