Bharat Express DD Free Dish

Sonam Raghuvanshi

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्या मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को जमानत मिल गई है. आरोपियों को यह जमानत शिलॉन्ग की एक अदालत ने दी है.

ग्वालियर पुलिस ने कोर्ट में मीडिया को बताया कि सोनम रघुवंशी और उसका प्रेमी लोकेंद्र के फ्लैट पर रुके थे. फिलहाल शिलांग पुलिस आरोपी लोकेंद्र सिंह तोमर को पहले इंदौर ले गई है उसके बाद दिल्ली और दिल्ली से शिलांग लेकर जाएगी.

राजा रघुवंशी मर्डर केस मामले में शिलॉन्ग पुलिस के द्वारा इंदौर में लगातार 5 दिनों से सर्चिंग की जा रही है. इस मामले में एक आरोपी शिलोम जेम्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शिलोम जेम्स प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है.

इंदौर के दूल्‍हे राजा रघुवंशी की हत्‍या करवा देने वाली उसकी दुल्‍हन सोनम रघुवंशी के बारे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि उसकी कुंडली में ‘पति हत्या योग’ था. पहले तय की गई उसकी शादी टूट गई थी. फिर नई शादी राजा से तय की गई थी.

Raja Raghuvanshi Murder Case: कारोबार की दुनिया में तो गोविंद काफी पक्का खिलाड़ी तो है ही साथ ही वो अपने परिवार पर आए संकट में भी अपना फायदा ढूढने से नहीं चूक रहा है. कभी तो वो अपने मृत जीजा राजा के घर बिना बुलाए पहुंच जाता है, तो कभी उसकी मां से गले लगकर माफी मांगता है.

Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा कि सोनम के पिता दिल के मरीज हैं. उनको दो बार हार्ट अटैक आ चुका है. उनको बचाने के लिए सोनम ने अपने पति राजा की बलि दे दी.

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने मेघालय सरकार से माफी मांगी. उन्‍होंने कहा, "सोनम की वजह से मेघालय की छवि खराब हुई. पुलिस ने 17 दिनों में केस सुलझाया. अब सभी हत्यारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो."

Raja Raghuvanshi Murder Case: शिलांग हनीमून पर गए इंदौर के राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या से पूरा देश हैरान है. मां की जिज्ञासा पर ज्योतिषियों की भविष्यवाणी सामने आई, जिसमें बहू सोनम पर हत्या में संलिप्त होने का संदेह जताया गया था, जो अब सच साबित होता दिख रहा है.

पुलिस के अनुसार, सुबह 5:30 बजे शिप्रा होटल से राजा, सोनम (Sonam Raghuvanshi) और तीनों किलर (अज्ञात व्यक्ति) ने चेक आउट किया. सुबह 6:00 बजे सोनम और राजा ने चढ़ाई शुरू की.

सोनम ने 7 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद उसे सड़क मार्ग से पटना ले जाया गया, वहां से कोलकाता और फिर गुवाहाटी हवाई मार्ग से लाया गया.