Bharat Express DD Free Dish

राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुरू किया था ‘ऑपरेशन हनीमून’

मेघालय पुलिस ने बताया कि मामला काफी पेचीदा था इसलिए हमने इसे एक ऑपरेशन की तरह ट्रीट किया, जिसका नाम ‘ऑपरेशन हनीमून’ दिया गया. इस मामले में संलिप्त कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

Raja Raghuvanshi

Raja Raghuvanshi

Govind Kumar Edited by Govind Kumar

राजा रघुवंशी हत्याकांड में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए मेघालय पुलिस ने जिस ऑपरेशन की शुरुआत की थी, उसका नाम ‘ऑपरेशन हनीमून’ दिया गया था. इस बात की जानकारी खुद पुलिस ने दी है.

मेघालय पुलिस ने बताया कि मामला काफी पेचीदा था इसलिए हमने इसे एक ऑपरेशन की तरह ट्रीट किया, जिसका नाम ‘ऑपरेशन हनीमून’ दिया गया. इस मामले में संलिप्त कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.

पुलिस के मुताबिक, राजा रघुवंशी की शादी के तुरंत बाद ही उसे मौत के घाट उतारने का प्लान तैयार हो चुका था और यह प्लान किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी नई नवेली पत्नी सोनम ने ही राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी. साजिश के तहत यह कपल शिलॉन्ग पहुंचा था. 21 मई को शिलॉन्ग पहुंचने के बाद इस कपल ने 22 मई को चेरापूंजी में जाकर एक होमस्टे लिया. कपल के साथ ही हत्याकांड में संलिप्त अन्य आरोपियों ने भी वहां पर होमस्टे लिया. लेकिन, इस बात की बिल्कुल भी भनक राजा रघुवंशी को नहीं थी.

मेघालय पुलिस की मानें तो, प्लान के तहत तीन आरोपियों ने राजा को पकड़ा और विक्की नाम के एक आरोपी ने इसके बाद उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. राजा को मौत के घाट उतारने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. लेकिन, सीसीटीवी कैमरे में यह सबकुछ कैद हो गया. इसके बाद सोनम इंदौर पहुंची, जहां उसने राज कुशवाहा से संपर्क किया. इसके बाद सोनम उत्तर प्रदेश पहुंची. सोनम ने हनीमून के दौरान की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की थी, जिससे किसी पर कोई शक हो. लेकिन, मौका-ए-वारदात से मिली हत्यारे आकाश की जैकेट ने जांच की राह आसान बना दी. दरअसल, यह जैकेट सोनम ने ही आकाश को दी थी, जिस पर खून के धब्बे के निशान भी मिले. राजा पर आरोपी विशाल ने पहला वार किया था. इसके बाद अन्य आरोपियों ने हमले किए थे.

पुलिस का कहना है कि गुवाहाटी पुलिस स्टेशन के पास से इस हत्याकांड में शामिल हथियार भी बरामद हुआ है.

वहीं, आरोपी राज कुशवाह की मां ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका बेटा निर्दोष है. वो इस तरह की हरकत कभी नहीं कर सकता है. साथ ही बहन ने भी अपने भाई के निर्दोष होने की बात कही है. कहा कि मेरा भाई निर्दोष है. वो भला सोनम के साथ मिलकर ऐसा क्यों करेगा.

उधर, सोनम के साथ रिलेशनशिप में होने की बात को भी राज कुशवाहा की बहन ने सिरे से खारिज कर दिया. कहा कि मेरा भाई तो सोनम को दी-दी की कहकर बुलाता था. ऐसी स्थिति में आप यह कैसे कह सकते हैं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read