Bharat Express

Israel Hamas War: बरेली के फेमस डॉक्टर ने इजरायल हमास युद्ध पर किया था भड़काऊ पोस्ट, अब योगी की पुलिस ने लिया सख्त एक्शन

Israel Hamas War: सीएम योगी ने पहले ही ये संकेत दिए थे कि इजरायल फिलिस्तीन मुद्दे पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है.

Israel Palestine War: इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच पूरी दुनिया दो धड़ों में बंटी हुई है. इस मुद्दे पर भारत में भी दो आवाजें हैं जिनके आधार पर माहौल बिगाड़ने की भी कोशिश की जा रही है. इसको लेकर लगातार सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखी जा रही है. यूपी के बरेली के मशहूर डॉक्टर ने इस मुद्दे पर एक विवादित पोस्ट कर दिया था, जिसके बाद अब डॉक्टर के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है.

दरअसल, बरेली के ही एक मशहूर डॉक्टर और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रमेंद्र माहेश्वरी इजरायल फिलिस्तीन विवाद के बीच सोशल मीडिया पोस्ट पर आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट कर दिया था. इसको लेकर ही वो अब मुसीबत में घिर गए हैं. प्रमेंद्र के खिलाफ स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके चलते इस मामले में पुलिस ने भी एक्शन लिया है.

यह भी पढ़ें-Telangana Elections: “KCR के परिवार का भ्रष्टाचार केवल तेलंगाना ही नहीं.. दिल्ली तक फैला है”, हैदराबाद में बरसे राजनाथ सिंह

अपनी सफाई में क्या बोले डॉक्टर

वहीं जब इस मुद्दे पर डॉक्टर प्रमेंद्र माहेश्वरी से सवाल जवाब किया गया तो उनका कहना था कि यह भड़काऊ पोस्ट उन्होंने नहीं, बल्कि उनके स्टाफ की तरफ से गलती से फॉरवर्ड हो गया था, जिसे तुरंत ही डिलीट करवा दिया था. डॉक्टर साहब का अपनी सफाई में कहना है कि उनका मकसद किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं है.

यह भी पढ़ें-Deoria Murder Case: “अखिलेश यादव को देवरिया जाना चाहिए, पिछड़ों के नेता हैं…”, संजय निषाद ने सपा प्रमुख पर साधा निशाना

मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर किया विरोध

इस मामले में बरेली के ही एक वकील शहवास खान ने ट्विटर के जरिए शिकायत की है. इसको लेकर अब प्रमेंद्र माहेश्वरी के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. बरेली के वकील का कहना है कि डॉक्टर के फोन नंबर वाले वाट्सऐप से मैसेज फॉरवर्ड से विवादित पोस्ट शेयर किया था, जिसके चलते उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है. बता दें कि इस विवादित मैसेज को लेकर बरेली के मुस्लिम संगठन डॉक्टर माहेश्वरी के विरोध में खड़े हो गए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest